अपडेटेड 26 May 2024 at 08:25 IST
IPL 2024 फाइनल पर बारिश का खतरा! रद्द हुआ KKR बनाम SRH मैच तो कौन बनेगा चैंपियन? समझें समीकरण
IPL 2024 Final: चेन्नई का चेपॉक मैदान पूरी तरह से सज चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे से टक्कर लेने के लिए तैयार है।
- खेल समाचार
- 2 min read

KKR vs SRH IPL 2024 Final Weather Forecast: चेन्नई का चेपॉक मैदान पूरी तरह से सज चुका है। रविवार, 26 मई को इसी ग्राउंड पर आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे से टक्कर लेने के लिए तैयार है। जब क्वालिफायर-1 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब KKR ने बाजी मारी थी और SRH को बुरी तरह हराया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम केकेआर से हिसाब बराबर करती है या एक बार फिर श्रेयस अय्यर की टीम उनपर भारी पड़ती है।
KKR बनाम SRH के बीच होने वाले आईपीएल 2024 फाइनल से पहले फैंस की निगाहें चेन्नई के मौसम पर टिकी है। फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि फाइनल से एक दिन पहले चेन्नई में जमकर बारिश हुई और इसकी वजह से दोनों टीमों को अभ्यास सत्र भी रद्द करना पड़ा। अब सवाल ये है कि रविवार को भी मौसम बेईमान रहा तो क्या होगा।
IPL 2024 फाइनल पर बारिश का साया
सबसे पहले तो ये बता दें कि आईपीएल 2024 के फाइनल में रिजर्व डे रखा गया है। इसका मतलब है कि अगर बारिश के कारण खेल रविवार, 26 मई को नहीं हो पाता है तो इसे अगले दिन शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, नियम के अनुसार अंपायर पूरी कोशिश करेंगे कि मैच का नतीजा आज ही निकले।
बारिश के कारण धुला मैच तो कौन बनेगा चैंपियन?
अगर KKR बनाम SRH फाइनल मैच रिजर्व डे के दिन भी पूरा नहीं हो पाएगा तो ऐसे हालात में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा। दरअसल, पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो KKR नंबर-1 पर है, वहीं SRH दूसरे स्थान पर। इसी को आधार मानते हुए अगर बारिश के कारण आईपीएल 2024 का फाइनल मैच धुल जाता है तो केकेआर को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
Advertisement
चेन्नई में कैसा है मौसम?
Accuweather के अनुसार रविवार को चेन्नई में आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, खुशी की बात ये है कि बारिश की संभावना बेहद कम है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में रविवार को 10 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है। फैंस ये उम्मीद करेंगे कि चेन्नई में मौसम मेहरबान रहे और उन्हें दो धांसू टीमों के बीच जबरदस्त मैच देखने का मौका मिल सके।
इसे भी पढ़ें: कोई सड़क पर आ जाएगा... पहले ये पोस्ट फिर हार्दिक से तलाक की अफवाह पर नताशा का हैरान करने वाला जवाब
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 May 2024 at 08:25 IST