अपडेटेड 22 March 2024 at 08:11 IST
IPL 2024: फोटोशूट से शिखर धवन गायब, क्या पंजाब किंग्स ने भी बदल दिया कप्तान? जानें सच
IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले कप्तानों की फोटोशूट में पंजाब किंग्स के कैप्टन शिखर धवन नजर नहीं आए। क्या पंजाब ने भी कप्तान बदलने का फैसला किया?
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024 Captains: अब से सिर्फ 12 घंटे बाद आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है। मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले चेन्नई में 10 टीमों का फोटोशूट हुआ। इस बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया। IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है। IPL ने इस सीजन में अपनी टीम का नेतृव करने वाले सभी 10 कप्तानों फोटोज शेयर की हैं।
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले कप्तानों की फोटोशूट में पंजाब किंग्स के कैप्टन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी नजर नहीं आए। इसके बाद फैंस के बीच ये बातें चलने लगी कि कहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरह पंजाब ने भी कप्तान बदलने का फैसला तो नहीं कर लिया। पंजाब किंग्स की तरफ से युवा विकेट कीपर जितेश शर्मा फोटोशूट में ट्रॉफी के साथ दिखे। उन्हें फ्रेंचाईजी ने टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया है।
कप्तानों के फोटोशूट से धवन क्यों गायब?
फोटोशूट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नहीं दिखे तो सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज हो गई कि पंजाब किंग्स भी आईपीएल 2024 में नए कप्तान के साथ उतर सकती है। हालांकि, फ्रेंचाईजी की तरफ से ऐसी कोई बात नहीं कही गई थी। IPL ने जब ट्रॉफी के साथ कप्तानों की तस्वीर शेयर की तब कैप्शन में जो लिखा उससे ये साफ हो गया कि शिखर धवन ही पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे।
IPL ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, फोटोज में सभी 9 टीमों के कप्तान दिख रहे हैं। मगर पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व उनके उपकप्तान जितेश शर्मा ने किया है।
IPL 2024 में होंगे 6 नए कप्तान
आईपीएल के 16 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब तीन स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कोई कप्तानी नहीं कर रहा है। आईपीएल 2024 में 6 टीमों ने कप्तान बदलने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कैप्टन बनाया जो इससे पहले दो साल गुजरात टाइटंस के कप्तान थे। गुजरात की कमान अब युवा स्टार शुभमन गिल संभालेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मार्करम की जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी। KKR का नेतृव श्रेयस अय्यर करेंगे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को फिर कप्तान बनाने का फैसला किया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 March 2024 at 08:11 IST