अपडेटेड 10 February 2024 at 22:23 IST
भारत के टेनिस लीजेंड रोहन बोपन्ना से मिले भारतीय क्रिकेट के प्रिंस शुभमन, तारीफ में कही बड़ी बात
भारतीय युवा स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल ने भारतीय टेनिस लीजेंड रोहन बोपन्ना से मुलाकात की है, जिन्होंने 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।
- खेल समाचार
- 2 min read

Indian Young Star Cricketer Shubman Gill Met India's Tennis Legend Rohan Bopanna: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही है। 5 मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, क्योंकि पिछले यानि दूसरे टेस्ट मैच में भारत (India) ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को धूल चटाई है।
विशाखापटनम में इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट (2nd Test) में भारत की जीत के तीन हीरो रहे, जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) शामिल हैं। शानदार वापसी के साथ बड़ी जीत दर्ज कर टीम इंडिया (Team India) के हौसले बुलंद हैं और अब वो तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी है, हालांकि मैच में अभी 5 दिन का समय बाकी है। दूसरा टेस्ट भी एक दिन पहले यानि 5 फरवरी को खत्म हो गया था। ऐसे में लंबे ब्रेक को देखते हुए खिलाड़ी भी थोड़ा चिल मार रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा जहां अपनी फैमिली के साथ नजर आएं हैं तो वहीं टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत के टेनिस लीजेंड (Indian Tennis Legend) रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) से मिले हैं।
शुभमन ने की बोपन्ना की तारीफ
भारतीय युवा स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज के बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर रोहन बोपन्ना से मुलाकात की है, हालांकि ये मुलाकात कहां हुई, इस बात की जानकारी नहीं है। शुभमन ने इंस्टा स्टोरी पर बोपन्ना से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है और उनकी तारीफ में बड़ी बात कही है। शुभमन ने फोटो कैप्शन में लिखा- पूरे लीजेंड।
Advertisement
ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता हैं बोपन्ना
बता दें कि रोहन बोपन्ना ने हाल ही में टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक ऑस्ट्रेलियन ओपन में इतिहास रचा था। दरअसल उन्होंने 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन का मेंस डबल्स खिताब जीता था और उनके करियर का ये पहला ग्रैंड स्लैम खिताब था। इसी के साथ बोपन्ना ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। इस ऐतिहासिक जीत के बाद से ही दुनियाभर में रोहन बोपन्ना के चर्चे हो रहे हैं। इस कड़ी में अब शुभमन ने भी बोपन्ना से मुलाकात की है और उनकी तारीफ की है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 22:23 IST