अपडेटेड 21 February 2024 at 19:13 IST
जिद्दी बच्चे ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को हिला डाला, कहा-शुभमन गिल बोलेगा तभी पढ़ूंगा और फिर...
टीम इंडिया के युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल का सोशल मीडिया पर एक जिद्दी बच्चे से पाला पड़ा है। उसने शुभमन से एक डिमांड की, जिस पर शुभमन ने मजेदार पोस्ट किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Shubman Gill advised children to study amid Board Exams: देशभर में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं। बच्चे जी जान से पढ़ाई कर रहे हैं और पेपर दे रहे हैं, लेकिन कुछ सोशळ मीडिया पर टाइम बर्बाद कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का पाला भी एक ऐसे ही बच्चे से पड़ा है, जिस पर शुभमन ने एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल शुभमन ने इस पोस्ट में किसी को पढ़ने की सलाह दी है। क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं। शुभमन गिल इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपने एक फैन की डिमांड पूरी की है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में शुभमन गिल ने एक फैन को कहा शुरू कर दो पढ़ना। दरअसल हुआ यूं कि एक फैन ने रील शेयर करते हुए कहा था कि अगर शुभमन गिल इस पर जवाब देंगे तो वो पढ़ाई शुरू कर देंगे। तभी शुभमन ने रील पर कमेंट करते हुए लिखा-
शुरू कर दो पढ़ना।
शुभमन का ये गेस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। पंजाब के रहने वाले शुभमन गिल ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बहुत कम समय में ही काफी फैन फॉलोइंग बना ली है। भारतीय टीम में वो बतौर सलामी बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल के सामने कुछ चुनौतियां थी, जिनमें फॉर्म में वापसी करना भी शामिल था, क्योंकि अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने के कारण वो निराश थे।
Advertisement
फॉर्म को लेकर निराश थे शुभमन गिल
शुभमन गिल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा-
Advertisement
अपनी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाना थोड़ा मुश्किल था। जब बाहर बैठे लोग इस बारे में बात करते हैं तो मुझ पर खास प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन मैंने जो उम्मीदें खुद से लगाई थी उन पर खरा नहीं उतर पाने के कारण मैं थोड़ा निराश था। आप निश्चित तौर पर खुद से कुछ अपेक्षाएं रखते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी मानसिकता बदली। मैं अब भी खुद से इस तरह की उम्मीदें रखता हूं। ये इस बात से जुड़ा है कि आप उन्हें कितनी जल्दी भूल पाते हैं और अगली चुनौती के लिए तैयार रहते हैं। एक बड़े खिलाड़ी और एक औसत खिलाड़ी के बीच यही अंतर होता है।
बता दें कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 252 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। 104 रन शुभमन का हाइएस्ट स्कोर है। शुभमन गिल इस सीरीज में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। गिल के लिए भारतीय बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर उतरना नया अनुभव है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 19:09 IST