Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 23:30 IST

बांग्लादेश के खिलाफ दहाड़ीं भारतीय शेरनियां, T20 सीरीज में 5-0 से किया सूपड़ा साफ

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की T20 सीरीज में 5-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया है।

Reported by: DINESH BEDI
Indian Womens Cricket Team Clean Sweep Bangladesh By 5-0
भारत ने 5-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया | Image:BCB
Advertisement

Ind W vs Ban W: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) ने बांग्लादेश (Bangladesh) में झंडे गाड़े हैं। आगामी महिला T20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) से पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश का 5-0 से सूपड़ा साफ किया है, जो 2024 T20 वर्ल्ड कप का मेजबान है।

भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार को सिलहट में पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला गया, जिसमें भारत ने अपना विजय क्रम जारी रखा और मेजबान बांग्लादेश को 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत सभी बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। वहीं गेंदबाजी में राधा यादव और आशा शोभना चमकीं।

Advertisement

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और जवाब में बांग्लादेश को 135 के स्कोर पर रोक दिया और 21 रन से मुकाबला जीत लिया और 5-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंदों पर 30, स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों पर 33, हेमलता ने 28 गेंदों पर 37 और रिचा घोष ने 17 गेंदों पर 28 रन बनाए। 

Advertisement

वहीं गेंदबाजी में राधा यादव ने सर्वाधिक 3, आशा शोभना ने 2 और टिटस साधू ने 1 विकेट लिया। राधा यादव को मैच और पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए क्रमश: ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। बांग्लादेश ने 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत की, लेकिन बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव के शीर्ष क्रम को झकझोरने से उसकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। उसके लिए रितु मोनी की 37 रन और शोरिफा खातून की नाबाद 28 रन की पारी भी कुछ काम नहीं आ सकी।

आल राउंडर मोनी और शोरिफा ने छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाकर भारत को दबाव में ला दिया, लेकिन मेहमान टीम ने अंत में श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया। मोनी और शोरिफा के बीच ये साझेदारी बांग्लादेश के लिए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले छठे विकेट के लिए संजीदा इस्लाम और निगार सुल्ताना के बीच 32 रन की सबसे बड़ी साझेदारी थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- गुकेश ने प्रज्ञानानंदा और कीमर को हराकर वापसी की, हारकर जीती बाजी

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 23:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo