अपडेटेड 24 January 2025 at 16:50 IST

'चेन्नई बोले तो माही भाई...' दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया पहुंची Chennai, तिलक वर्मा ने किससे की डिनर और लंच की डिमांड?

चेन्नई पहुंचने के बाद टीम इंडिया के क्रिकेटर तिलक वर्मा ने कहा कि चेन्नई का नाम सुनते ही उनके मन में पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आता है।

Follow : Google News Icon  
Indian Team reached chennai for 2nd T20 against ENG tilak verma mentioned about MS Dhoni
Indian Team reached chennai for 2nd T20 against ENG tilak verma mentioned about MS Dhoni | Image: X/ BCCI

IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराया था।

सूर्यकुमार की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कोलकाता में इंग्लैंड को पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हराया था। दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने कोलकाता से चेन्नई के लिए उड़ान भरी। इस दौरान बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का वीडियो शेयर किया।

चेन्नई का मतलब माही भाई: तिलक वर्मा

चेन्नई (Chennai) पहुंचने के बाद टीम इंडिया के क्रिकेटर तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने कहा कि चेन्नई का नाम सुनते ही उनके मन में पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आता है। इसके बाद रजनीकांत का। यहां आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते दिखते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हैं। पहले वो इस टीम के कप्तान थे लेकिन आईपीएल 2024 से ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके (CSK) टीम की कप्तानी संभालते हैं।

तिलक वर्मा ने किससे की डिमांड?

चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले से पहले तिलक वर्मा ने अपनी टीम के दो खिलाड़ियों से ब्रेकफास्ट और डिनर की डिमांड कर डाली है। तिलक मे कहा कि हमारी टीम में दो खिलाड़ी हैं एक वरुण चक्रवर्ती और दूसरे वॉशिंगटन सुंदर। इन दोनों खिलाड़ियों से तिलक ने डिमांड की वरुण सुबह के ब्रेकफास्ट में क्रिस्पी डोसा चाहिए और शाम को वॉशी के घर पर डिनर चाहिए।

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती का चेन्नई में पहला मैच

इस दौरान एयरपोर्ट पर वरुण चक्रवर्ती चेन्नई में टीम इंडिया के लिए पहला टी20 मैच खेलने वाले हैं। जिसके लिए वे काफी उत्सुक दिखे। उन्होंने कहा कि इस मैच को देखने के लिए मेरे पेरेंट्स और फैमिली आने वाली है तो मैं इस मैच के लिए काफी एक्साइटेड हूं। वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में तीन विकेट चटकाए थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था।

दूसरे टी20 में टीम इंडिया हासिल करना चाहेगी जीत

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्या की सेना जीत हासिल कर सीरीज में एक और कदम आगे बढ़ाना चाहेगी और सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम भी दूसरे टी20 में जीत हासिल करने के लिए जी जीन लगा देगी ताकि वे सीरीज में जीत का खाता खोल सकें।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- ICC Test Team: रोहित और विराट बाहर... आईसीसी की टीम में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, जायसवाल की पहली बार एंट्री

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 January 2025 at 16:50 IST