अपडेटेड 8 January 2024 at 06:49 IST
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, रोहित को मिली कमान, कौन संभालेगा विकेटकीपिंग का जिम्मा?
Cricket: पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में और आखिरी मैच 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाना है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Cricket News: बीसीसीआई ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरूआत 11 जनवरी से होगी। बीसीसआई ने जो टीम चुनी है उसमें दो विकेटकीपर को चुना गया है। इस दौरे के साथ ही रोहित-कोहली की एक साल बाद होगी T20I में वापसी हुई है। अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को दिया गया आराम दिया गया है।
कैसी है टीम
टीम की बात करें तो रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वनोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार शामिल हैं। इस टीम में दो विकेटकीपर को जगह मिली है। ऐसे में साफ नहीं है कि मैच के दौरान किसे विकेटकीपिंग का जिम्मा मिलेगा।
मैच के पूरे शेड्यूल की बात करें तो पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में और आखिरी मैच 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाना है। सभी मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
इसे भी पढ़ें: भारत के तेवर देख डैमेज कंट्रोल में जुटा मालदीव, PM Modi पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 3 मंत्री सस्पेंड
Advertisement
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 7 January 2024 at 19:30 IST