अपडेटेड 6 March 2024 at 20:03 IST

ISPL: 'गली क्रिकेट' की तर्ज पर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का आगाज, अमिताभ-अक्षय की टीम में भिड़ंत

इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट के बढ़ते दायरे के बीच गली क्रिकेट को एक मुकाम मिला है। भारत में IPL की तरह ISPL का आगाज हुआ है, जो गली क्रिकेट का नया वर्जन है।

Follow : Google News Icon  
Indian Street Premier League begins with the match of Amitabh bachchan and Akshay kumar team
अमिताभ और अक्षय की टीम के मैच के साथ इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का आगाज | Image: INSTAGRAM

ISPL 2024 begins with the match of Amitabh and Akshay's Team: क्रिकेट की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। क्रिकेट के फैंस तो बेहिसाब हैं ही, लेकिन क्रिकेटर बनने की चाहत रखने वालों की संख्या भी कम नहीं है। क्रिकेट ही एक ऐसा खेल है, जो देश के हर कोने और हर गली में दिख जाता है। 

देश में ‘गली क्रिकेट’ बहुत फेमस है। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स भी बचपन में गली क्रिकेट खेल चुके हैं। ये भी सच है कि गली क्रिकेट को कभी मुकाम नहीं मिल पाया, लेकिन अब इसे लेकर एक अनूठी पहल की गई है। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के आगाज से गली क्रिकेट को एक मंच मिला है। गली क्रिकेट की तर्ज पर बुधवार, 6 मार्च को इस टूर्नामेंट का आगाज हुआ है। 

अमिताभ बच्चन-अक्षय कुमार की टीम में ओपनिंग मैच

बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्शन स्टार अक्षय कुमार की टीम के मैच के साथ ISPL के पहले सीजन का आगाज हुआ है। अमिताभ बच्चन की माझी मुंबई और अक्षय की श्रीनगर के वीर के बीच बुधवार, 6 मार्च को मुंबई के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में श्रीनगर के वीर और माझी मुंबई के बीच पहला मुकाबला हो रहा है। 

Advertisement

बता दें कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के अलावा कई दिग्गज हस्तियों ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के ओपनिंग सीजन में टीमें खरीदी हैं। ऋतिक रोशन बैंगलोर स्ट्राइकर्स, रामचरण राइजर्स हैदराबाद, सूर्या फाल्कन चेन्नई सिंगम्स और सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर टाइगर्स ऑफ कोलकाता टीम के मालिक हैं। 

टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर हैं सचिन तेंदुलकर

Advertisement

बता दें कि सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। टूर्नामेंट के शानदार आगाज के लिए सचिन तेंदुलकर की मास्टर इलेवन और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की खिलाड़ी इलेवन के बीच स्पेशल फ्रेंडली मैच खेला गया। 

क्या है इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग?

बता दें कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) गली क्रिकेट की तर्ज पर खेला जाने वाला एक क्रिकेट टूर्नामेंट है। ये टूर्नामनेट टेनिस बॉल से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात ये है कि ये 10 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है और इसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

ये भी पढ़ें- ‘नाटू-नाटू’ पर जब सचिन ने रामचरण और अक्षय संग लगाए ठुमके... डांस देख कर आप भी हो जाएंगे मस्त-मस्त

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 20:03 IST