अपडेटेड 8 April 2024 at 17:11 IST
WC में जिसने तोड़ी बल्लेबाजों की रीढ़, अब बैसाखियों के सहारे चल रहा वो सूरमा; कही दिल छूने वाली बात
2023 वनडे वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाला भारतीय क्रिकेट टीम का एक सूरमा अब बैसाखियों का सहारा लेकर चलता नजर आ रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Mohammad Shami Recovering: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL का रोमांच फैंस का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है। IPL 2024 सीजन में हर दिन फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिससे टूर्नामेंट का जुनून फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।
बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, हर जगह फैंस को खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारतीय खिलाड़ी, खासतौर पर अनकैप्ड प्लेयर धमाल मचा रहे हैं, लेकिन एक दिग्गज खिलाड़ी जिसे सब मिस कर रहे हैं। वर्ल्ड कप (World Cup) में बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाला ये सूरमा अब बैसाखियों के सहारे चल रहा है। ये खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं।
रिकवरी मोड में मोहम्मद शमी
दरअसल हम बात कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की, जो चोट से रिकवरी के चलते IPL के मौजूदा सीजन में नहीं खेल रहे हैं। हाल ही में शमी की एंकल सर्जरी यानि एड़ी का ऑपरेशन हुआ है और इस वक्त वो रिकवरी मोड पर हैं। IPL के रोमांच के बीच शमी ने अपनी रिकवरी पर अपडेट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बैसाखियों के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं।
Advertisement
शमी ने इस पोस्ट में दिल छूने वाली बात लिखी है। उन्होंने लिखा-
ट्रैक पर वापसी करते हुए और सफलता की भूख आंखों में लिए। रास्ते मुश्किल हो सकते हैं, लेकिन मंजिल नहीं।
2023 वनडे वर्ल्ड कप में मचाया था कोहराम
Advertisement
33 साल के मोहम्मद शमी ने पिछले साल भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपनी घातक गेंदबाजी के साथ गदर मचाया था। शुरुआती 4 मैचों में बाहर रहने के बावजूद शमी ने ऐसा कोहराम मचाया था कि विकेटों की झड़ी लगा दी थी। शमी ने टूर्नामेंट के 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे, जो सर्वाधिक थे। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी क्रिकेट मैच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, जिसमें 7 ओवर में 1 विकेट चटकाया था। इसके बाद से शमी क्रिकेट नहीं खेले और फिर उन्होंने लंदन में एंकल सर्जरी कराई।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 April 2024 at 16:15 IST