sb.scorecardresearch

Published 23:38 IST, September 20th 2024

'मैं बच्चों को इसका सुझाव नहीं दूंगा', बांग्लादेश की रेल बनाने के बाद बुमराह ने क्यों कही ये बात?

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश की रेल बनाने के बाद अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह | Image: BCCI

IND v BAN: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर सबको बता दिया है कि आखिर उन्हें दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज क्यों कहा जाता है। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा दीं। 

बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिलाई और बाद में भी ये सिलसिला जारी रखा। बुमराह ने आज कुल 4 विकेट चटकाए। इस तरह वो पहली पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। मैच के बाद बुमराह से पूछा गया कि बच्चे उनके अनोखे एक्शन की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं और हैरानी की बात ये है कि बुमराह ने इसके जवाब में कहा कि वो वाकई बच्चों या आने वाली पीढ़ी को उनकी शैली की नकल करने का सुझाव नहीं देंगे, जिसे चोट लगने की संभावना के रूप में जाना जाता है। 

बुमराह ने अपने बॉलिंग एक्शन पर क्या कहा?

बुमराह ने भारत-बांग्लादेश सीरीज के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा- 

मुझे नहीं पता कि मैं इस पर क्या जवाब दूं, लेकिन आप जानते हैं कि जब मैं बच्चा था मैं ऐसा करता था। मैं तेज गेंदबाजी का फैन था। मैंने टीवी देखकर सीखा। इससे मुझे इस खेल से प्यार हो गया। अब कभी-कभी जब मैं बच्चों को मेरे एक्शन की नकल करते हुए देखता हूं तो मैं इसकी सलाह नहीं देता हूं, लेकिन आप जानते हैं, कभी-कभी आप किसी चीज से प्रेरित होते हैं और अपना रास्ता खोजने की कोशिश करते हैं, जब भी संभव हो प्रभाव पैदा करने में खुशी होगी। 

रणनीति में किया बदलाव 

भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को खुलासा किया कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पिच से मदद न मिलने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलते समय अपनाई रणनीति का सहारा लिया जो आखिर में कारगर साबित हुई।

बुमराह ने विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद बांग्लादेश की पहली पारी में 50 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद आधिकारिक प्रसारक से कहा-

मेरे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था, क्योंकि जब मैं लेंथ पर गेंद कर रहा था तो उससे कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसके अलावा गेंद रिवर्स भी नहीं हो रही थी, इसलिए मुझे कुछ नया करने की जरूरत थी। जब विकेट से मदद नहीं मिल रही हो फिर एक गेंदबाज के रूप में आपको कुछ प्रयोग करने पड़ते हैं, इसलिए मैंने उन रणनीति को आजमाया जिनका उपयोग में घरेलू क्रिकेट में खेलते समय करता था। आज ये रणनीति कारगर साबित हुई और इस प्रयोग से मुझे मदद मिली।

भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए और बांग्लादेश को 149 रन पर ढेर कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं और 308 रन की लीड ले ली है। 

ये भी पढ़ें- 'जड्डू भाई चारों तरफ आप ही...', Rishabh Pant ने अब जडेजा के साथ की मस्ती; VIDEO मिनटों में वायरल

Updated 23:40 IST, September 20th 2024