अपडेटेड 19 June 2024 at 19:22 IST
IND vs SA: शानदार शतक के बाद Smriti Mandhana ने किया एक और बड़ा कारनामा, मचाई सनसनी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा कारनामा किया है और सनसनी मचाई है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs SA: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) इस वक्त साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज और उप कप्तान स्मृति मंंधाना (Smriti Mandhana) लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं।
मंधाना (Mandhana) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आज 19 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 120 गेंदों पर 18 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 136 रन की पारी जबरदस्त पारी खेली, जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इस बीच मंधाना ने एक और बड़ा कारनामा कर डाला है। शतक के बाद मंधाना ने सनसनी मचाने वाला काम किया है। आइए आपको भी बताते हैं।
मंधाना ने लिया पहला विकेट
स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) की मेन खिलाड़ी हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने वाली स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का वनडे रिकॉर्ड बेहद शानदार है, लेकिन आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने जो किया, वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। दरअसल मंधाना बतौर बल्लेबाज ही खेलती हैं। उन्होंने कभी भी गेंदबाजी नहीं की, लेकिन आज कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें गेंद सौंपी और मंधाना ने यहां भी अपना कमाल दिखाया। स्मृति मंधाना अपने इंटरनेशनल करियर में पहली बार गेंदबाजी करने उतरीं और पहला विकेट चटकाया।
Advertisement
मंधाना ने साउथ अफ्रीका की अनुभवी बल्लेबाज सुने लुस का विकेट चटकाया। खबर लिखे जाने तक मंधाना ने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया था। 27 वर्षीय स्मृति मंधाना के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। वो बैटिंग में तो लाजवाब हैं ही। उन्होंने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया और पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज की बराबरी कर ली। महिला वनडे क्रिकेट में भारत के लिए इन दोनों प्लेयर्स ने ही सबसे ज्यादा 7 शतक लगाए हैं। साउथ अफ्रीका के पहले मैच में भी मंधाना ने शतक लगाया था और अब दूसरा लगातार शतक जड़ा है। बल्ले के साथ इस बेहतरीन पारी के बाद तो उनकी तारीफ हो रही थी कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला विकेट लेकर मंधाना ने सनसनी मचा दी है।
ये भी पढ़ें- रोहित के साथ बदतमीजी करने वाले बांग्लादेशी बॉलर तंजीम की लग गई वॉट, अब नहीं होगी जुर्रत; क्योंकि…
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 19:00 IST