sb.scorecardresearch

Published 16:41 IST, August 27th 2024

ऋषभ पंत ने सुनी इंजीनियर स्टूडेंट की फरियाद, भर दी कॉलेज की पूरी फीस; बोले- अपने सपनों का…

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक इंजीनियर स्टूडेंट की मदद के लिए आगे आए हैं। पंत ने इस छात्र की पूरी सेमेस्टर फीस भर दी है, जो करीब 1 लाख है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
indian star cricketer Rishabh Pant paid a college boy fees
इंजीनियर स्टूडेंट की मदद के लिए आगे आए ऋषभ पंत | Image: ANI

Rishabh Pant: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस साल T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। खतरनाक सड़क हादसे में बुरी तरह चोटिल होने के बाद पंत करीब 2 साल क्रिकेट से दूर रहे। इस दौरान पंत (Pant) रिकवरी मोड पर रहे और पूरी तरह ठीक होकर ऐसी वापसी की कि सबको चौंका दिया। 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में भी खेलते दिखाई दिए थे और अब वो बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दिख सकते हैं, हालांकि इससे पहले वो दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में एक्शन में दिखेंगे। पंत (Pant) अपने खेल के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उनका नटखट अंदाज सबने देखा है, लेकिन वो दिल के कितने अच्छे हैं ये बताना भी जरूरी है। दरअसल पंत (Pant) ने एक कॉलेज छात्र की फीस भरी है। उनके इस व्यक्तित्व ने सबको काफी प्रभावित किया है। 

इंजीनियर छात्र ने मांगी थी मदद

दरअसल एक इंजीनियर छात्र ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से मदद मांगी थी। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट कार्तिकेय मौर्य के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मदद की गुहार लगाई गई। इसमें खासतौर पर ऋषभ पंत को टैग किया गया और उन्हें छात्र की समस्या से अवगत कराया गया। पंत ने जैसे ही इस पोस्ट को देखा तो इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। पंत ने लिखा- 

अपने सपनों को पूरा करो। भगवान के पास हमेशा बेहतर योजनाएं होती हैं। 

दरअसल कार्तिकेय नाम के इस छात्र ने एक वेबसाइट पर अपनी समस्या बताई है। उसने बताया है कि उसके पास कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे नहीं है, लेकिन ऋषभ पंत ने अब इस छात्र की फीस भर दी है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने इस छात्र की सेमेस्टर फीस, जो 90 हजार रुपए है, पूरी भर दी है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पंत की जमकर तारीफ की जा रही है। 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि पंत ने ऐसे किसी की मदद की है। वो समय-समय पर डोनेशन करते रहते हैं। 

ये भी पढ़ें- Jay Shah बनेंगे ICC के चेयरमैन? आज साफ हो जाएगी तस्वीर; BCCI सचिव ने अगर ये किया तो समझो…

Updated 16:41 IST, August 27th 2024