Published 22:01 IST, September 8th 2024
IND vs BAN: बुमराह-पंत की वापसी और इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री, टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
पहले टेस्ट मैच के लिए जारी टीम इंडिया के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह और लगभग दो साल से टेस्ट से दूर चल रहे ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है।
IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान कर दिया है। बांग्लादेश और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा।
पहले टेस्ट मैच के लिए जारी टीम इंडिया के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह और लगभग दो साल से टेस्ट से दूर चल रहे ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है। इसी के साथ इंडियन स्क्वॉड में कुछ सरप्राइज एंट्री भी देखने को मिली है।
जसप्रीत बुमराह दिखेंगे एक्शन में
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रेस्ट पर थे। अब वे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखेंगे। टेस्ट मुकाबलों की बात की जाए तो बुमराह ने इस साल फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखे थे।
ऋषभ पंत का टेस्ट में कमबैक
वहीं बात करें कि ऋषभ पंत की तो कार एक्सीडेंट के बाद से पंत ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में तो वापसी कर ली थी पर वे टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में पंत के पास टेस्ट क्रिकेट में कमबैक करने का शानदार मौका होगा।
सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप ने बचाई अपनी जगह
भारत ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था। इन किलाड़ियों की लिस्ट में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था। इन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
यश दयाल की टेस्ट टीम में एंट्री
इस स्क्वॉड के घोषित होने के बाद जिस बात ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो ये कि आईपीएल 2024 में आरसीबी के राइजिंग स्टार यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह दी गई है। अगर यश को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है तो ये उनका टेस्ट डेब्यू हो सकता है।
विराट कोहली लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में दिखाएंगे अपना दम
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। लेकिन वे टीम इंडिया के लिए अभी भी टेस्ट और वनडे खेलना जारी रखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के वक्त विराट भारत में नहीं थे जिसके चलते वे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। पर अब विराट एक बार फिर से टेस्ट में अपनी शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
Updated 22:01 IST, September 8th 2024