अपडेटेड 1 March 2024 at 16:27 IST

चुनाव से पहले PM मोदी के इस खास अभियान से जुड़े भारतीय क्रिकेटर्स, बुमराह-सिराज ने यूं दिया योगदान

लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने एक खास अभियान शुरू किया है, जिसमें भारतीय स्टार क्रिकेटर्स जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी योगदान दिया है।

Follow : Google News Icon  
PM Modi & Indian Cricketers Bumrah, Siraj
PM मोदी और भारतीय क्रिकेटर्स बुमराह और सिराज | Image: ANI/X

Indian Cricketers contribute in special campaign of PM Modi before the Lok Sabha Elections: 2024 लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में देश में चुनावी माहौल बन चुका है। हर तरह चुनाव की चर्चा है। सत्ताधारी बीजेपी से लेकर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष अपनी तैयारियों में जुटा है। इस बीच PM मोदी एक खास अभियान के तहत युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं और अब भारतीय क्रिकेटर्स भी इस अभियान से जुड़े हैं। 

भारत के स्टार तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने इस अभियान में अपना-अपना योदगान दिया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लोकतंत्र (Democracy) के इस महापर्व में सभी देशवासियों को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स (First Time Voters) यानि पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से खासतौर पर आह्वान किया है कि वो अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें। प्रधानमंत्री ने इसके लिए #MeraPehlaVoteDeshKeLiye! कैंपेन चलाया है। 

PM मोदी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा-

आइए हम अपनी चुनावी प्रक्रिया को और ज्यादा सहभागी बनाएं। मैं सभी क्षेत्रों के लोगों से पहली बार मतदाताओं के बीच अपने-अपने अंदाज में संदेश फैलाने का आह्वान करता हूं। 

बता दें कि प्रधानमंत्री के इसी अभियान में अब भारतीय क्रिकेटर्स ने अपना योगदान दिया है। पहले मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने PM मोदी के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए युवाओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।

Advertisement

बुमराह ने PM मोदी के पोस्ट पर रिपोस्ट करते हुए लिखा- 

एक नागरिक के रूप में ये हमारा कर्तव्य है कि हम बाहर जाएं और मतदान करें। #MeraPelahVoteDeshKeLiye पहली बार वोट डालने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए एक शानदार पहल है।

वहीं मोहम्मद सिराज ने लिखा- 

Advertisement

'मेरा पहला वोट देश के लिए' हमारे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया एक शानदार अभियान है और मैं अपने सभी देशवासियों और पहली बार वोट करने वालों को इस अभियान से हिस्सा लेने और वोट करने का अनुरोध करता हूं।

बता दें कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव अप्रैल और मई तक होने की उम्मीद है। कई पार्टियों ने अपने कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं बीजेपी के पहली लिस्ट किसी भी समय आ सकती है। 

ये भी पढ़ें- BCCI के एक्शन के बाद रिद्धिमान साहा ने किया ईशान-श्रेयस का सपोर्ट, कहा- कुछ भी जबरदस्ती…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 1 March 2024 at 16:20 IST