sb.scorecardresearch

Published 08:25 IST, October 4th 2024

Vinesh के बाद दिग्गज क्रिकेटर सहवाग की चुनावी मैदान में एंट्री, हरियाणवी में प्रचार कर लठ गाड़ दिया

पहलवान Vinesh Phogat के बाद अब भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग चुनावी मैदान में उतर गए हैं और हरियाणा में प्रचार के दौरान उन्होंने लठ गाड़ दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
indian cricketer virender sehwag doing election campaign in haryana
सहवाग की चुनावी मैदान में एंट्री | Image: X

Virender Sehwag Election Campaign: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) कुश्ती के दंगल के बाद अब राजनीति के अखाड़े में जोर-आजमाइश कर रही हैं। कुश्ती (Wrestling) में तो उन्होंने बड़े से बड़े दिग्गज पहलवान को पटखनी दी, लेकिन अब उनके सामने राजनीति के धुरंधरों को धूल चटाने की चुनौती है। 

कुश्ती से राजनीति में आईं विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election 2024) लड़ रही हैं। कांग्रेस ने उन्हें जुलाना से टिकट दिया है। विनेश के बाद अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की चुनावी मैदान में एंट्री हुई है। सहवाग (Sehwag) ने हरियाणा (Haryana) में हरियाणवी भाषा में चुनाव प्रचार के दौरान लठ गाड़ दिया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

किसके लिए कर रहे प्रचार? 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हरियाणा (Haryana) में किसके लिए चुनाव प्रचार किया है ये तो आप इस वीडियो में जान गए होंगे। अगर नहीं तो आपको बता दें कि सहवाग (Sehwag) तोशाम विधानसभा सीट (Tosham Vidhan Sabha ) पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chudhry) के लिए प्रचार किया है, जो सहवाग के बेहद करीबी हैं। अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chudhry) एक क्रिकेट प्रेमी हैं और सहवाग (Sehwag) उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं।

सहवाग (Sehwag) ने तोशाम (Tosham) में अनिरुद्ध चौधरी के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सहवाग (Sehwag) हरियाणवी भाषा में अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं। सहवाग (Sehwag) ने जनसभा के दौरान कहा- 

आपकी कसम लठ गाड़ रखा है। इतनी आवाज तो स्टेडियम में भी नहीं आती, जितनी यहां आ रही है। बस उम्मीद यही करूंगा कि ये आवाज अनिरुद्ध चौधरी तक भी पहुंचेगी और अनिरुद्ध चौधरी को आप विधानसभा लेकर जाओगे। चंडीगढ़ बैठाओगे। आवाज आई नहीं। मैं तो बस ये प्रार्थना करने आया हूं अपने बुजुर्ग ताऊ-ताई से, भाई-बहनों से, सबसे कि जब 5 तारीख को वोट डालने जाओ तो एक नंबर पर अनिरुद्ध चौधरा की नाए आएगा। बटन दबा कर आना। मान लो मेरी बात। अगर आप मान गए तो बाकी सब मन गाए। 

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender) हरियाणा से तालुक रखते हैं। वैसे तो वो दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मे और यहीं पले-बड़े, लेकिन उनका परिवार हरियाणा से संबंध रखता है, इसलिए हरियाणा उनके दिल के बहुत करीब है। यही वजह है कि उन्होंने दिल्ली के अलावा हरियाणा के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेला है। 

तोशाम सीट पर मुकाबला दिलचस्प

कांग्रेस ( Congress ) का गढ़ माने जाने वाले तोशाम (Tosham) में इस बार दिलचस्प मुकाबला है। हरियाणा की इस विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो पिछले 24 सालों से इस पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। 2000 से तोशाम में कांग्रेस का उम्मीदवार जीता है, लेकिन इस बार मुकाबला दिलचस्प है, क्योंकि पिछले 24 सालों से तोशाम की विधायक रहीं हरियाणा कांग्रेस की दिग्गज नेता किरण चौधरी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं और बीजेपी ने इस बार तोशाम से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है। 

ये भी पढ़ें- जोश-जोश में Vinesh Phogat पर ऐसा क्या बोल गईं प्रियंका गांधी वाड्रा कि हो गई जगहंसाई, VIDEO वायरल

Updated 08:59 IST, October 4th 2024