अपडेटेड 27 February 2024 at 17:24 IST

BCCI की 'वॉर्निंग' का हुआ असर! घरेलू क्रिकेट खेलेंगे श्रेयस अय्यर; जानें कब करेंगे वापसी

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। ठीक होने के बाद भी रणजी ट्रॉफी में न खेलने को लेकर वो लगातार निशाने पर थे।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricketer Shreyas Iyer
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर खेलेंगे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल | Image: AP

Shreyas Iyer will play Ranji Trophy 2024 Semifinal: घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेने को लेकर पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। श्रेयस अय्यर के अचानक घरेलू क्रिकेट खेलने की जानकारी मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। चोट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर अचानक फिट हो गए हैं और वो मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेलेंगे। बता दें कि 2 मार्च को मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल होने वाला है। ये मैच मुंबई में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को इस बात की पुष्टि की है कि वो फिट हो गए हैं और मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने को तैयार हैं। बता दें कि श्रेयस ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच खेले थे, लेकिन फिर वो पीठ में दर्द की वजह से बाहर हो गए थे। 

BCCI ने दी थी वॉर्निंग 

बता दें कि पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन खिलाड़ियों से खफा नजर आ रहा है, जो टीम इंडिया में न होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। BCCI सचिव ने हाल ही में खिलाड़ियों के नाम पत्र जारी कर चेतावनी भी थी कि घरेलू क्रिकेट न खेलने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। BCCI ने अप्रत्यक्ष तौर पर घरेलू क्रिकेट न खेलने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। जिन खिलाड़ियों का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा, उनमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में नहीं खेल रहे हैं। इस पर BCCI ने नाराजगी जताई थी, लेकिन अब लगता है कि BCCI की वॉनिंद का असर हुआ है। श्रेयस ने रणजी मैच खेलने के लिए MCA से संपर्क किया है।

Advertisement

रोहित ने भी कही तीखी बात

इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जीत के बाद बड़ा बयान दिया था। उन्होंने बिना नाम लेते हुए उन खिलाड़ियों पर निशाना साधा था जो टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। रोहित ने साफ कहा था कि सिर्फ IPL ही सबुकछ नहीं है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- लंदन में सफल सर्जरी के बाद मोहम्मद शमी का PM मोदी ने बढ़ाया हौसला, कहा- ‘मुझे विश्वास है कि आप…’

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 February 2024 at 17:16 IST