अपडेटेड 28 November 2023 at 20:10 IST

Mukesh Kumar Wedding: घोड़ी चढ़ने से पहले पत्नी संग झूमे मुकेश, 'लगावे लू जब लिपस्टिक' पर किया जोरदार डांस

Mukesh Kumar Marriage: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुकेश कुमार अपनी होने वाली पत्नी दिव्या सिंह के साथ पवन सिंह के भोजपुरी गाने तू लगावेलु जब लिपस्टिक पर खूब डांस कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
indian cricketer Mukesh Kumar marriage
indian cricketer Mukesh Kumar marriage | Image: self

Mukesh Kumar Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले क्रिकेटर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो घोड़ी चढ़ने से पहले वर्ल्ड फेमस भोजपुरी सॉन्ग 'तू लगावे लू जब लिपस्टिक' गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुकेश कुमार अपनी होने वाली पत्नी दिव्या सिंह के साथ पवन सिंह के भोजपुरी गाने तू लगावेलु जब लिपस्टिक पर खूब डांस कर रहे हैं। दिव्या सिंह भी भोजपुरी गानों पर महिलाओं के साथ डांस कर रही हैं। शादी को लेकर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है और इस क्रिकेटर ने भी इसका खूब लुत्फ उठाया। 

शादी के बंधन में बंधेंगे मुकेश कुमार 

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और उभरते सितारे मुकेश कुमार आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनकी शादी गोरखपुर के एक होटल में होगी। मुकेश कुमार की जीवनसंगिनी बनेंगी छपरा के बनियापुर बेरूई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह। रिपोर्ट के मुताबिक 28 नवंबर को शादी के बाद 4 दिसंबर को पैतृक गांव काकरकुंड में बड़ा भोज होगा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by amlesh yadav (@amlesh9888)

मुकेश कुमार की शादी में शामिल होने के लिए भारतीय टीम के कई क्रिकेटर और मशहूर हस्तियां भी गोरखपुर पहुंच रही हैं। क्रिकेटर मुकेश कुमार की बारात में गोपालगंज से बड़ी संख्या में लोग गोरखपुर पहुंचे हैं. इनमें भारतीय गेंदबाज के बचपन के कई क्रिकेटर दोस्त भी शामिल हैं। मुकेश कुमार की शादी से पहले हल्दी समारोह का वीडियो भी सामने आया है। 

Advertisement

मुकेश कुमार की जगह सीरीज में दीपक चाहर को मिली जगह

मुकेश कुमार आगामी तीनों टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में दीपक चाहर को जगह दी गई है। हाल ही में लिस्ट-ए-टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में दीपक चाहर ने 6 विकेट लेकर अपनी टीम को धांसू जीत दिलाई। दीपक ने राजस्थान टीम की तरफ से खेलते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट झटके। इस तरह गुजरात टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात टीम की शुरुआत खराब रही। दीपक चाहर ने कुल 6 विकेट लेकर तहलका मचाया और गुजरात बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया।

इसे भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने जिस खिलाड़ी को किया रिलीज, CSK उसपर करेगा पैसों की बरसात, अश्विन की बड़ी भविष्यवाणी

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 November 2023 at 20:09 IST