अपडेटेड 25 February 2024 at 18:58 IST
धोनी के धुरंधर के साथ 'ऑनलाइन फ्रॉड', शिकायत की तो कंपनी ने बताया झूठा; क्रिकेटर ने यूं निकाली भड़ास
भारतीय क्रिकेटर और धोनी की टीम के स्टार खिलाड़ी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। इस क्रिकेटर ने खुद ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हुए धोखाधड़ी होने की जानकारी शेयर की है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Indian cricketer Deepak Chahar face fraud by ordering food online: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज के बाद IPL का रोमांच शुरू होगा, जिसमें सबके चहेते एमएस धोनी खेलते हुए दिखाई देंगे। क्रिकेट प्रेमी धोनी को दोबारा मैदान पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस बीच धोनी के एक धुरंधर के साथ ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है।
धोनी की IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सदस्य और भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। इसकी जानकारी खुद चाहर ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) पर उनके साथ फ्रॉड करने का आरोप लगाया है।
स्क्रीनशॉट शेयर कर निकाली भड़ास
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने जोमैटो से फूड ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें ये डिलीवर नहीं हुआ। दूसरी ओर जोमैटो ऐप में दिख रहा है कि फूड डिलीवर हो गया है और जब उन्होंने कस्टूमर केयर पर इसकी शिकायत की तो सामने से ही उन्हें झूठा बता दिया दया। चाहर ने पोस्ट में लिखा-
Advertisement
भारत में नया फ्रॉड। जोमैटो से खाना ऑर्डर किया और ऐप दिखाता है कि डिलीवर हो गया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। ग्राहक सेवा को कॉल करने के बाद उन्होंने भी यही कहा कि इसे डिलीवर कर दिया गया है और मैं झूठ बोल रहा हूं। मुझे यकीन है कि बहुत से लोग ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे होंगे। जोमैटो को टैग करो और अपनी कहानी बताओ।
कंपनी की ओर से आया ये जवाब
दीपक के सोशल मीडिया पोस्ट पर कंपनी ने जवाब दिया, जिसमें उसने लिखा-
Advertisement
हाय दीपक, हम आपके एक्सपीरियंस को लेकर बहुत चिंतित हैं और किसी भी असुविधा के लिए माफी चाहते हैं। निश्चिंत रहें, हम ऐसे मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं और आपकी समस्या को जल्द हल करने के लिए मामले पर तत्काल विचार कर रहे हैं।
'भूख की भरपाई पैसे से नहीं की जा सकती'
कंपनी के इस जवाब पर दीपक चाहर ने भी अपनी बात रखी। चाहर ने कहा-
सिर्फ इसे उजागर करना चाहता था, क्योंकि बहुत से लोग इस समस्या का सामना करते हैं और कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है। ऑर्डर के पैसे वापस करने से समस्या का समाधान नहीं होगा। भूख की भरपाई पैसे से नहीं की जा सकती।
बता दें कि दीपक चाहर IPL में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। वो चोट के कारण पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे, लेकिन IPL 2024 में वो वापसी करने को तैयार हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 February 2024 at 18:58 IST