अपडेटेड 31 January 2024 at 21:53 IST
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का 'स्पेशल प्लान' तैयार, दूसरे टेस्ट में अंग्रेजों पर होगा वार!
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Indian Cricket Team Practice: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पलटवार करने को बेताब है। भारत ने दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया है, जिस पर अमल से पहले जमकर अभ्यास किया गया है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया हैदराबाद में जीता हुआ मैच हार गई थी। पहली पारी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद दूसरी पारी में इंग्लिश टीम भारत पर हावी हो गई। ऐसे में अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच से पहले जमकर पसीना बहा रही है। 2 फरवरी को विशाखापटनम में होने वाले सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया है और स्पेशल ट्रेनिंग की है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के इस नेट सेशल के फोटो और वीडियो शेयर किए हैं।
स्वीप और रिवर्स स्वीप की जमकर प्रैक्टिस
Advertisement
बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के स्पिन अटैक पर हावी होने के लिए स्वीप और रिवर्स स्वीप का अभ्यास किया है। भारत के मौजूदा दौर के बल्लेबाजों को स्वीप शॉट के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों ने नेट सत्र में जमकर इस शॉट का अभ्यास किया। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर किसी अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने पांच मैचों की श्रृंखला के हैदराबाद में खेले गए शुरुआती टेस्ट में स्वीप शॉट का सहारा नहीं लिया था, जबकि इंग्लैंड ने इस टेस्ट में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का कारगर इस्तेमाल किया था, लेकिन अब सभी भारतीय खिलाड़ी इस ओर रुख कर रहे हैं। दोपहर में टीम की शुरुआती नेट सत्र में लय तलाश रहे शुभमन गिल को स्वीप और रिवर्स स्वीप दोनों का अभ्यास करते देखा गया। गिल ऐसे खिलाड़ी है जिसके पास लगभग सभी शॉट्स हैं, लेकिन श्रृंखला के शुरुआती मैच में जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव होने पर उनकी आलोचना की गई।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 21:53 IST