अपडेटेड 14 August 2024 at 16:03 IST
15 August के दिन भारत ने खेला था यादगार क्रिकेट मैच, इस बड़ी टीम के खिलाफ दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत
देश कल 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। आजादी के इस पर्व को लेकर अलग ही माहौल है, लेकिन हम आपको 15 अगस्त के दिए हुए भारत के क्रिकेट मैचों के बारे में बता रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

15th August: देश भर में इस वक्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर अलग ही माहौल है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोई देशभक्ति में डूबा नजर आ रहा है। तिरंगा (Tiranga) रैलियां निकाली जा रही हैं, वहीं हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों में तिरंगा लहराता हुआ दिख रहा है।
भारत (India) गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। देशभर में भव्य समारोह होंगे, जिसमें ध्वजारोहण किया जाएगा। खेल भारतीय चेतना का एक बड़ा हिस्सा रहा है और 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद से क्रिकेट इसमें सबसे आगे रहा है। इतना ही नहीं 15 अगस्त के दिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने कुछ यादगार मैच भी खेले हैं, जिनमें से एक में भारत (India) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
किसके खिलाफ जीता था भारत
यूं तो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 15 अगस्त के दिन कई मैच खेले हैं, लेकिन हम आपको 2021 लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड (England) के खिलाफ हुए टेस्ट मैच (Test Match) के बारे में बता रहे हैं। 12 अगस्त को शुरू हुआ ये मैच 16 अगस्त तक चला था। 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) वाले दिन भी टीम इंडिया (Team India) मैदान पर उतरी थी और अंग्रेजों की खटिया खड़ी कर दी थी। भारत (India) ने इस मैच में इंग्लैंड (England) को 151 रन से धूल चटाई थी।
Advertisement
भारत ने पहली पारी में 364 और दूसरी पारी में 298 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे और इसे जीत के लिए उसे 272 रन का टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय बॉलर्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को महज 120 रन पर ऑलआउट कर दिया था। बता दें कि भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने 15 अगस्त पर अलग-अलग समय पर 6 मैच खेले हैं और ये सभी टेस्ट मैच हैं। 2021 के अलावा भारत ने 1936, 1952 और 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ, जबकि 2001 और 2015 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी 15 अगस्त के दिन दो टेस्ट मैच खेले हैं। 2002 और 2014 में ये दोनों टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ थे।
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के सपोर्ट का ये तरीका बजरंग पूनिया पर पड़ा भारी, हो गया खेला; विश्वसनीयता पर आई बात
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 14 August 2024 at 16:03 IST