अपडेटेड 7 August 2024 at 21:20 IST

BREAKING: ओलंपिक के बाद क्रिकेट में भारत को बड़ा झटका, श्रीलंका से 27 साल बाद हारा

क्रिकेट से भी भारत के लिए बुरी खबर आई है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के साथ वनडे सीरीज गंवानी पड़ी है।

Follow : Google News Icon  
indian cricket team loss odi series against sri lanka
भारत श्रीलंका से हारा | Image: AP

IND vs SL ODI Series: ओलंपिक (Olympics) के बाद क्रिकेट (Cricket) से भारत के लिए बुरी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी सीरीज गंवाई है। भारत (India) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच (ODI Match) में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत (India) को 110 रन से हराया है और 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की है। 

भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया। श्रीलंका ने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। चरित असलंका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर पिच के हिसाब से चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो की 96 रनों की जबरदस्त पारी और कुसल मेंडिस की फिफ्टी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरम में 248 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 26.1 ओवर में महज 126 रन पर ढेर हो गई और 110 रन से मैच हार गई। 

श्रीलंका ने न केवल ये मैच जीता, बल्कि 2-0 से सीरीज भी अपने नाम की। सीरीज का पहला मैच टाई रहा, जबकि अगले दो मैच श्रीलंका ने जीते। मेजबान टीम ने पिछले मैच में भारत को 32 रन से हराया था। भारत की तरफ से आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली। रोहित ने 20 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के के दम पर 35 रन की धांसू पारी खेली। वहीं युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 25 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। विराट कोहली समेत बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। कोहली ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए।

बता दें कि भारत 1997 के बाद पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारा है। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम तब श्रीलंका से 0-3 से हारी थी और अब रोहित की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में हार का सामना करना पड़ा है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Paris Olympics: 50 किग्रा नहीं थी विनेश फोगाट की पसंद, करना पड़ा समझौता; क्या थी मजबूरी?

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 August 2024 at 21:20 IST