अपडेटेड 19 February 2024 at 19:12 IST
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को लोकसभा चुनाव को लेकर मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए पूरा मामला
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट स्टार शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर आई है। शुभमन को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Indian cricket star Shubman Gill named Punjab's State icon for Lok Sabha Elections: इंग्लैंड (England) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज (Test Series) में बल्ले से जौहर दिखा रहे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
क्रिकेट पिच पर बल्ले से जौहर दिखाने वाले 24 वर्षीय शुभमन (Shubman Gill) अब चुनावी पिच पर नजर आने वाले हैं। क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए बने पंजाब के ‘स्टेट आइकन’
दरअसल भारतीय क्रिकेट स्टार शुभमन गिल (Shubman Gill) को 2024 लोकसभा चुनाव ((Lok Sabha Elections 2024) के लिए पंजाब (Punjab) का 'स्टेट आइकन’ (State Icon) बनाया गया है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी है।
Advertisement
मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने सोमवार, 19 फरवरी को एक बयान में कहा कि शुभमन गिल चुनाव में विभिन्न अभियान का हिस्सा बनेंगे, जिनका लक्ष्य मतदाताओं के बीच जागरुकता पैदा करना है, जिससे कि मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर सके। चुनाव अधिकारियों ने ‘इस बार 70 पार’ का लक्ष्य बनाया है। बता दें कि पंजाब में 2019 के लोकसभा चुनाव में 13 सीटों के लिए 65.96 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
सिबिन ने कहा-
Advertisement
पंजाब के रहने वाले शुभमन गिल खेल प्रेमियों, खासतौर पर युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं। इसको देखते हुए उन्हें चुनाव के लिए ‘स्टेट आइकन’ बनाया गया है। पंजाब के सभी उपायुक्तों के साथ बैठक में उन्हें ऐसे इलाकों की पहचान करने को कहा गया, जहां पिछले चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत कम था। कम मतदान प्रतिशत वाले इलाकों में शुभमन गिल द्वारा चलाए गए जागरुकता अभियान और अपील वोटर्स को प्रेरित करेगी और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी।
पंजाबी गायक को भी दी गई जिम्मेदारी
बता दें कि इससे पहले लोकप्रिय पंजाबी गायक तरसेम जस्सर को भी ‘स्टेट आइकन’ के रूप में चुना गया था और वो भी इसी तरह के अभियान चलाएंगे। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीद जताई कि पहली बार मतदान करने वाले लोग शुभमन गिल और तरसेम से प्रभावित होंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने अन्य आयु वर्ग के लोगों से भी बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 February 2024 at 19:06 IST