अपडेटेड 3 February 2024 at 18:43 IST
'मजा आवी गई...' इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने मचाया गदर तो सचिन ने कुछ यूं की तारीफ
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की है। इस पर सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर तारीफ की है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sachin Tendulkar on Jasprit Bumrah Bowling: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test Match) में गदर मचाया है। बुमराह (Bumrah) ने ऐसी कातिलाना गेंदबाजी की है कि इंग्लिश बल्लेबाजी (England Batting) को तबाह कर दिया है।
इंग्लैंड (England) के खिलाफ विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गेंद के साथ आग उगली है। बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। बुमराह ने गेंद के साथ ऐसा कहर बरपाया कि पिछले मैच के शतकधारी ओली पोप (Ollie Pope) से लेकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) तक, सबको नानी याद दिला दी।
बुमराह ने चटकाए 6 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए आधी से ज्यादा इंग्लिश टीम को पवेलियन भेजा। बुमराह ने पहली पारी में इंग्लैंड के 6 विकेट चटकाए। बुमराह ने 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए। पिछले मैच में भारत के खिलाफ 196 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले ओली पोप से लेकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स तक, बुमराह ने सबको नानी याद दिला दी। बुमराह ने पोप और स्टोक्स की गिल्लियां बिखेरीं।
Advertisement
सचिन ने की बुमराह की तारीफ
बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है। सभी दिग्गज क्रिकेटर बुमराह की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी बुमराह की सराहना की है। सचिन (Sachin) ने अपने नटखट अंदाज में बुमराह की तारीफ की है। सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर गुजराती भाषा में बुमराह की प्रशंसा की है। सचिन ने बुमराह की फोटो के साथ लिखा-
Advertisement
सु वाट 6, बुमराह भाई, मजा आवी गई।
बता दें कि बुमराह गुजरात से संबंध रखते हैं। उनका जन्म अहमदाबाद में हुआ है, इसलिए सचिन ने उन्हें गुजराती भाषा में बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- बुमराह के 'सिक्स' ने छुड़ाए अंग्रेजों के 'छक्के', क्या पोप, क्या स्टोक्स; याद दिला दी नानी
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 3 February 2024 at 18:43 IST