अपडेटेड 23 November 2024 at 20:48 IST

'अलग नजरिया...' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जायसवाल के प्रदर्शन से गावस्कर प्रभावित

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने शीर्ष स्तरीय ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की है।

Follow : Google News Icon  
indian cricket legend sunil gavaskar comment on yashasvi jaiswal batting in bgt
गावस्कर ने की जायसवाल की तारीफ | Image: X/BCCI

AUS v IND: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने शीर्ष स्तरीय ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित होकर कहा कि ये युवा खिलाड़ी अत्यधिक सतर्क रहने के बजाय अपने शॉट खेलकर सलामी बल्लेबाज की भूमिका को लेकर एक बिल्कुल अलग नजरिया पेश करता है।

जायसवाल (Jaiswal) ने दूसरे दिन का खेल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं और दूसरे छोर पर केएल राहुल 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जायसवाल ने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के साथ अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) को भी निराश करते हुए 172 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को 218 रन की बढ़त दिलाई।

महान सलामी बल्लेबाज गावस्कर ने कहा दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा- 

ये लड़का खास है। वो जहां से आया है, जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है और शोहरत को संभाल रहा है, ये आसान नहीं होता है। इंग्लैंड के खिलाफ उसने 5 टेस्ट मैचों में 700 से अधिक रन बनाए, जिसमें से दो दोहरे शतक इस साल की शुरुआत में लगाए और वो रनों के लिए बहुत भूखा दिखता है, जो एक बल्लेबाज के तौर पर आप चाहते हैं।

गावस्कर ने भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा- 

Advertisement

हममें से बहुतों से कहा गया था कि शतक बनाओ। मुझे लगता है कि वो कहता है कि मैं 150 या 200 रन बनाना चाहता हूं। वो रनों के लिए भूखा है और भारतीय क्रिकेट को बिल्कुल इसी की जरूरत है। 

ये भी पढ़ें- ये गेम है ICU का वार्ड नहीं... IND v AUS मैच में कमेंट्री के दौरान वसीम अकरम क्यों और किस पर भड़के?

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 23 November 2024 at 20:48 IST