अपडेटेड 6 December 2025 at 23:51 IST
IND vs SA T20: ODI सीरीज जीतने के बाद अब निगाहें T20 पर, कब से है सीरीज और कहां-कहां खेले जाएंगे मैच?
IND vs SA T20 : भारत ने टेस्ट मैच में हार का बदला दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज को 2-1 से जीतकर ले लिया है। अब भारतीय टीम की निगाहें पांच मैचों की टी20 सीरीज पर होगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसम्बर से होगी।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SA T20 : भारत ने टेस्ट मैच का हार का बदला वनडे सीरीज को 2-1 से जीतकर ले लिया है। टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया था, लेकिन 6 दिसम्बर को 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 जीतकर भारत ने बदला ले लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने अपने घर पर पिछली 11 में से 10 वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका के इस लंबे दौरे में अब समय टी20 सीरीज का है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है। इस टी20 सीरीज को T20 विश्व कप 2026 की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है। इस टी20 कप को दोनों ही टीमें अपने नाम करना चाहेगी।
9 दिसंबर से सीरीज का आगाज
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच का आगाज 9 दिसंबर से होने वाला है और 19 दिसम्बर तक चलेगा। इस सीरीज में सूर्य कुमार कप्तानी करने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के भारतीय टीम का ऐलान हुआ था।
भारत-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 9 दिसंबर (कटक)
दूसरा टी20 मैच- 11 दिसंबर (चंडीगढ़)
तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर (धर्मशाला)
चौथा टी20 मैच- 17 दिसंबर (लखनऊ)
पांचवां टी20 मैच- 19 दिसंबर (अहमदाबाद)
Advertisement
कितने बजे शुरू होंगे T20 मैच?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज के मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे। मैच का टॉस शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं, मैच का लाइव एक्शन 7 बजे से शुरू हो जाएगा। इन मैचों को आप जियो हॉटस्टार के अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं।
T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 23:51 IST