sb.scorecardresearch

Published 18:27 IST, September 20th 2024

टी20 विश्व कप में भारत को यूएई में समान परिस्थितियों से फायदा मिलेगा : मिताली राज

पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना ​​है कि तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले महिलाओं के टी20 विश्व कप में भारत को अन्य टीमों के मुकाबले फायदा मिलेगा क्योंकि यूएई के हालात घरेलू मैदान जैसे ही हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Mithali Raj
Mithali Raj | Image: PTI

Women's T20 World Cup: पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना ​​है कि तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले महिलाओं के टी20 विश्व कप में भारत को अन्य टीमों के मुकाबले फायदा मिलेगा क्योंकि यूएई के हालात घरेलू मैदान जैसे ही हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण इसे यूएई के दुबई और शारजाह में कराने का फैसला किया। मिताली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘यूएई की परिस्थितियां भी काफी समान हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि हमारी टीम को फायदा मिलेगा। ’’ पर पूर्व बल्लेबाज ने आत्ममुग्धता से बचने की हिदायत दी क्योंकि प्रत्येक टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन विश्व कप का मतलब है कि प्रत्येक टीम तैयारी के साथ पहुंचेगी। ’’ आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बावजूद भारतीय महिला टीम को अभी अपना पहला वैश्विक खिताब जीतना बाकी है। मिताली ने कहा, ‘‘भारतीय महिला टीम ने अभी तक अंडर-19 विश्व कप के अलावा कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से चाहूंगी कि टीम अच्छा करे क्योंकि जब हम विश्व कप में जाते हैं तो हर किसी की तरह हम भी अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं। भारतीय महिला टीम अपने अभियान का आगाज चार अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। भारत को ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।

ये भी पढ़ें- 'मैं अगर ऐसा करता तो... कोहली को आउट कर बांग्लादेशी गेंदबाज ने क्यों नहीं मनाया जश्न? बताई ये वजह | Republic Bharat

Updated 18:27 IST, September 20th 2024