अपडेटेड 9 December 2025 at 16:37 IST

IND vs SA 1st T20: शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की होगी वापसी? क्या होगा संभावित प्लेइंग 11, कहां देख सकते हैं मैच

IND vs SA 1st T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज कटक में खेला जाएगा। पहले मैच में इस स्टार खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। आइए जानते हैं संभावित प्लेइंग 11।

Follow : Google News Icon  
india vs south africa 1st t20 where and when to watch playing 11 prediction today
शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की होगी वापसी? क्या होगा संभावित प्लेइंग 11 | Image: X/BCCI

IND vs SA 1st T20I: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 9 दिसम्बर को होने जा रहा है। पहले मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, भारत अपने घर में लगातार सातवीं बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेगा। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी का भी उम्मीद है। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी जीत के शानदार शुरुआत करना पसंद करेगी। आइए जानते हैं पहला टी20 मैच कब-कितने बजे और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं।

कितने बजे शुरू होगा टी20 पहला मैच

अगर बात करें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टी20 मैच का टॉस कितने बजे होगा, तो आपको बता दें टॉस 6 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं, इस मैच का लाइव एक्शन 7 बजे से शुरू हो जाएगा। पहला टी20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs SA टी20 मैच कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 का पहला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के अलावा, जियो हॉटस्टार पर लाइव एक्शन देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर 7 बजे से लाइव एक्शन शुरू हो जाएगा।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं। टीम में हार्दिक पंड्या के अलावा, उपकप्तान शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है। 

Advertisement

कटक पिच के आंकड़े क्या कहते हैं?

कटक में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 3 मैच हुए हैं। 3 मैचों में भारत को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच भारत ने जीता है। ऐसे में भारतीय टीम कटक में अपना रिकॉर्ड सही करना चाहेगी। इन दोनों के बीच साल 2022 में टी20 मैच कटक में खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20: कटक में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी, सूर्यकुमार ब्रिगेड को करना होगा कमाल, क्या कहता है रिकॉर्ड?

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 16:03 IST