अपडेटेड 9 March 2025 at 12:41 IST
IND vs NZ: करोड़ों लोगों की दुआएं नहीं जाएंगी बेकार... वाराणसी, प्रयागराज समेत टीम इंडिया की जीत के लिए कहां-कहां हवन-पूजा?
काशी में क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए हाथों में तिरंगा और खिलाड़ियों के पोस्टर लिए हनुमान जी की 51 फीट की मूर्ति के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND Vs NZ Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले पूरे देश में टीम इंडिया की जीत को लेकर हवन पूजन कार्यक्रम तेजी से जारी हैं। देश के क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में उतर आए हैं और वो लगातार भारत की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं। वाराणसी में टीम इंडिया की जीत के लिए क्रिकेट फैंस ने 51 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। सिर्फ वाराणसी ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा पूरे देश में आज टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ का कार्यक्रम जारी है।
काशी में जहां क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए उत्साहित होकर हाथों में तिरंगा और खिलाड़ियों के पोस्टर लिए हनुमान जी की 51 फीट की मूर्ति के सामने हनुमान चालीसा पाठ किया तो वहीं प्रयागराज और कानपुर में भी क्रिकेट फैंस ने अलग- अलग तरीकों से टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में भगवान से प्रार्थना की। वाराणसी के एक स्थानीय क्रिकेट फैंन ने बताया, 'हम यहां अपनी एक खास मनोकामना लेकर आए हैं। हम सब पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है।'
प्रयागराज में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन पूजन करता किन्नर समाज
फाइनल मुकाबले पर टिकी भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें
वहीं विनोद कुमार मिश्रा नाम के एक और क्रिकेट फैन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'दुबई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत की कामना की है। हम लोगों ने हनुमान चालीसा का जाप किया है। हम चाहते हैं कि भारतीय टीम इस फाइनल में जीत हासिल करे और देश का नाम रौशन करे।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें फाइनल मैच पर टिकी हुई हैं।
Advertisement
वाराणसी के नमामि गंगे घाट पर क्रिकेट फैंस ने की आरती
वाराणसी के नमामि गंगे की टीम ने भारतीय टीम की जीत के लिए वाराणसी के नमामि गंगे घाट पर आरती की। इन लोगों ने मां गंगा से प्रार्थना की कि टीम इंडिया न्यूजलैंड के खिलाफ ये खिताबी मुकाबला जीते। वाराणसी के अलावा भारत में कई जगहों पर इसी तरह से अलग-अलग शहरों में क्रिकेट फैंस का पूजा अर्चना का कार्यक्रम जारी है। मुंबई के एक क्रिकेट फैन ने बताया कि पिछले कुछ टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने हमें नॉकआउट दौर से बाहर किया था आज हम उसका बदला लेंगे और न्यूजीलैंड को हराएंगे।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 12:41 IST