अपडेटेड 9 January 2026 at 22:33 IST
IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने कसी कमर... कब-कब खेला जाएगा मुकाबला? नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल. यहां देख सकते हैं LIVE
IND vs NZ ODI Series: भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार है। 11 जनवरी 2026 को इस सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। आइए जान लेते हैं सीरीज पूरा शेड्यूल और लाइव एक्शन का समय।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs NZ ODI Series: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच इसी हफ्ते यानी 11 जनवरी से व्हाइट बॉल क्रिकेट का मुकाबला शुरू होने वाला है। न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे मैचों के अलावा, 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भी भारतीय दौरे पर आ रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी20 मिलकर कुल 8 मैच खेले जाएंगे।
18 जनवरी तक चलने वाली वनडे सीरीज में दोनों टीमों पर फैंस की भी नजर टिकी होंगी, क्योंकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी दिखाई देंगे। ये दोनों ही शानदार फर्म में चल रहे हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल और लाइव एक्शन का समय।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला ODI -रविवार, 11 जनवरी 2026- BCA स्टेडियम (वडोदरा)
- दूसरा ODI-बुधवार, 14 जनवरी 2026-निरंजन शाह स्टेडियम, (राजकोट)
- तीसरा ODI- रविवार, 18 जनवरी 2026-होलकर क्रिकेट स्टेडियम, (इंदौर)
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। वडोदरा मैच के अलावा अन्य दो मैच भी भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। हालांकि, मैच का टॉस 1 बजे ही हो जाएग। मैच का लाइव एक्शन आप 1:30 से देख सकते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच कहां देखें?
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के सभी मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के अलावा, आप वनडे मैच का लाइव एक्शन जियोहॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।
Advertisement
भारतीय टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 19:00 IST