sb.scorecardresearch

Published 10:03 IST, October 19th 2024

बेंगलुरू में कैसे करिश्मा करेगी टीम इंडिया? सरफराज-पंत के अलावा इन 2 खिलाड़ियों का रहेगा अहम रोल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन करोड़ों भारतीय फैंस की नजर सरफराज खान पर रहेगी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Sarfaraz Khan
India's Sarfaraz Khan, center, celebrates after scoring fifty runs during the day three of the first cricket test match between India and New Zealand at the M.Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, India | Image: AP Photo

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में चल रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। पहली पारी में शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और भारतीय फैंस की उम्मीद बढ़ाई। तीसरे दिन युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने 70 रनों की पारी खेली और वो अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी फॉर्म में वापसी की लेकिन 70 रन बनाकर आउट हुए। दिन की आखिरी गेंद पर उनके आउट होने से भारतीय फैंस को झटका लगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन करोड़ों भारतीय फैंस की नजर सरफराज खान पर रहेगी। उम्मीद है कि सरफराज अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक जड़ेंगे और भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालेंगे। वहीं, उनके साथ-साथ ऋषभ पंत, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

बेंगलुरू टेस्ट में टीम इंडिया करेगी करिश्मा?

बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई। ये घरेलू मैदान पर भारत का न्यूनतम स्कोर है। पहली इनिंग में इतने कम स्कोर के बाद किसी भी टीम के लिए टेस्ट मैच जीतना लगभग नामुमकिन होता है, लेकिन ये रोहित शर्मा की टीम है जिन्होंने कुछ दिन पहले ही कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में करिश्मा किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट में अगर सरफराज खान बड़ा स्कोर बनाते हैं और दूसरी तरफ ऋषभ पंत और केएल राहुल उनका साथ देते हैं तो टीम इंडिया एक 500 के स्कोर तक पहुंच सकती है। अगर ऐसा होता है तो न्यूजीलैंड के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी।

जडेजा-अश्विन का रहेगा अहम रोल

उम्मीद पर दुनिया कायम है। इसलिए फैंस को विश्वास है कि बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया किसी भी तरफ 450-500 के टोटल तक पहुंच सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसके बाद भारत को जीत दिलाने का सारा दारोमदार अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर रहेगा। आखिरी दिन पिच का मिजाज बदलेगा और भारतीय स्पिनरों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज घुटने टेक सकते हैं। अश्विन-जडेजा की जोड़ी पहले भी कई बार अपनी फिरकी में विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ा चुके हैं।

भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरू टेस्ट का स्कोरकार्ड 

भारत, पहली पारी- 46 रन पर ऑलआउट (ऋषभ पंत- 20 रन), मैट हेनरी- 5 विकेट 

न्यूजीलैंड, पहली पारी- 402/10, रचिन रविंद्र (134 रन), कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा- 3 विकेट

IND vs NZ Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के

इसे भी पढ़ें: India vs New Zealand Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू, सरफराज का साथ देने आए पंत

Updated 10:03 IST, October 19th 2024