अपडेटेड 28 January 2026 at 18:59 IST

IND vs NZ 4th T20: Vizag टी20 में सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस लेकिन टीम इंडिया को झटका, ईशान किशन बाहर; अर्शदीप की एंट्री

IND vs NZ 4th T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चौथे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। चौथे मैच से ईशान किशन बाहर हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
IND vs NZ 4th T20
Vizag टी20 में सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस | Image: X/BCCI

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी20 मैच विशाखापट्टनम के डॉ वाय.एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से टीम में बदलाव किए गए हैं। दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह को जगह मिली है, तो वहीं, स्टार बल्लेबाज ईशान किशन टीम से बाहर हो गए हैं। भारत इस सीरीज में पहले ही 3-0 से आगे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड इस मैच में हार का अंतर कम करना चाहेगा।

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

चौथे टी20 मैच से ईशान किशन बाहर

चौथे टी20 मैच से ईशान किशन बाहर हो गए हैं। ईशान किशन ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि, वो किस कारण टीम से बाहर हुए हैं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया। वहीं, इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप कि वापसी हुई है। 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 18:59 IST