Published 08:44 IST, October 18th 2024
India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 402 रन, रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक
IND vs NZ Test Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में चल रहे पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन है। दूसरा दिन भारत के लिए बेहद खराब रहा। टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने स्टंप तक 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए।
13:38 IST, October 18th 2024
IND vs NZ Test Live Score: न्यूजीलैंड ने बनाए 402 रन
बेंगलुरू टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल ड्राइवर सीट पर है। उन्होंने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर खड़ा किया। रचिन रवींद्र ने शानदार शतक जड़ा। डेवोन कॉनवे और टिम साउदी ने अर्धशतक जड़कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
11:23 IST, October 18th 2024
IND vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक
भारत के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने शानदार शतक जड़ा।
10:03 IST, October 18th 2024
IND vs NZ Test Live Score: न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिरा
बेंगलुरू टेस्ट में दूसरे दिन पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे दिन गेंदबाजी से वापसी की। पहले सिराज ने विकेट का खाता खोला और फिर बुमराह ने न्यूजीलैंड को 5वां झटका दिया।
09:47 IST, October 18th 2024
IND vs NZ Test Live Score: न्यूजीलैंड को चौथा झटका
तीसरे दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने डेरेल मिचेल को गली में फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाया।
08:41 IST, October 18th 2024
IND vs NZ Test Live Score: रोहित शर्मा ने क्या कहा?
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और स्वीकार किया कि उन्होंने पिच का मिजाज पढ़ने में गलती कर दी। रोहित ने कहा कि उन्हें लगा कि पिच पर घास नहीं है इसलिए ये स्पिनरों को मदद करेगी और शुरुआती एक घंटे के बाद बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं क्योंकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मेरा था।
08:40 IST, October 18th 2024
IND vs NZ Test Live Score: दूसरे दिन का हाइलाइट्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। पहला दिन बारिश के कारण धुल गया। दूसरे दिन का खेल समय पर शुरू हुआ। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए। ओपनर डेवोन कॉनवे ने 91 रनों की शानदार पारी खेली।
Updated 14:33 IST, October 18th 2024