Published 23:08 IST, September 24th 2024
भारत-इंग्लैंड के बीच अगले सत्र में लॉर्ड्स पर खेले जाने वाले टेस्ट के लिए टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी
श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए फैंस की कम उपस्थिति के बावजूद भारत और इंग्लैंड के बीच अगले सत्र में होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट के टिकटों की कीमतें बढ़ा दी गईं हैं।
Cricket News: मौजूदा सत्र में श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए प्रशंसकों की कम उपस्थिति के बावजूद भारत और इंग्लैंड के बीच अगले सत्र में होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट के टिकटों की कीमतें फिर से बढ़ा दी गई हैं।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच की टिकट की कीमतों को लेकर लॉर्ड्स के संचालक मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब की आलोचना हुई थी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज 20 जून से शुरू होगा। इस श्रृंखला का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
भारत से जुड़े लॉर्ड्स टेस्ट के सबसे सस्ते टिकटों की कीमत 90 पाउंड है। इस रकम की टिकट के साथ दर्शकों को पूरे मैदान का नजारा नहीं मिल पाएगा। ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार दर्शकों को स्टेडियम से पूरे मैदान का नजारा देखने वाली जगहों के लिए 120 से 175 पाउंड के बीच की रकम का भुगतान करना होगा।
श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने के टेस्ट के लिए टिकटों की कीमत 115 से 140 पाउंड तक थी। मैच के चौथे दिन केवल 9000 दर्शकों ही स्टेडियम में मौजूद थे। इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज के बाद दूसरी सबसे बड़ी श्रृंखला है।
Updated 23:08 IST, September 24th 2024