sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 22:54 IST, February 2nd 2025

IND vs ENG T20: अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक में उड़ गया इंग्‍लैंड, सूर्या ब्रिगेड ने 4-1 से सीरीज किया अपने नाम

अभिषेक शर्मा की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने पांचवें और अंतिम मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
IND vs ENG T20: अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक में उड़ गई इंग्‍लैंड,  सूर्या ब्रिगेड ने बड़ी जीत के साथ 4-1 से जीती सीरीज
IND vs ENG T20: अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक में उड़ गई इंग्‍लैंड, सूर्या ब्रिगेड ने बड़ी जीत के साथ 4-1 से जीती सीरीज | Image: BCCI

आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने पांचवें और अंतिम मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां इंग्लैंड को 150 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक ने बल्ले कमाल करने के बाद एक ओवर में तीन रन देकर दो विकेट भी झटके। भारत ने नौ विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर समेट कर श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम किया।

भारत की 150 रन की यह जीत अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के अंतर से उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था। अभिषेक ने इस दौरान टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। वह इसके साथ ही इस प्रारूप में भारत के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गये।

अभिषेक ने क्रीज पर आते ही मैदान के चारों ओर चौके-छक्के की झड़ी लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। यह 24 साल का खिलाड़ी किसी भारतीय बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक (35 गेंद) के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रहा था लेकिन वह दो गेंद से चूक गए। उन्होंने 37 गेंदों अपना शतक पूरा किया। उन्होंने इससे पहले 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था, जो किसी भारतीय के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

T20 पारी में सबसे ज्‍यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

अभिषेक हालांकि टी20 पारी में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब उन्होंने 17वें ओवर में ब्रायडन कार्स (38 रन पर तीन विकेट) के खिलाफ पारी का अपना 11वां छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अपनी पारी में 13 छक्के लगाये। उन्होंने इस दौरान सात चौके भी लगाये। यह इस प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल के नाम था। उन्होंने नाबाद 126 रन बनाये थे।

फिल साल्ट (23 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्के की मदद से 55 रन) ने शुरुआत में आक्रामक पारी खेल इंग्लैंड को विशाल लक्ष्य का पीछा करने की राह पर बनाए रखा लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गयी। उनके अलावा जैकोब बेथल (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

बेन डकेट (शून्य), कप्तान जोस बटलर (सात), हैरी ब्रूक (दो) और लियाम लिविंगस्टोन (नौ) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर कुल मिलाकर 18 रन जोड़े। टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी इसके बाद घुटने टेक दिये। अभिषेक ने अपने एकमात्र ओवर में कार्स (तीन) और जेमी ओवरटन (एक) को आउट कर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी।

मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर तीन विकेट लेकर अपनी फिटनेस संबंधी चिंताओं को दूर किया तो वहीं शिवम दुबे ने 11 रन देकर दो विकेट, ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ वरुण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर दो विकेट और रवि बिश्नोई ने नौ रन देकर एक विकेट लेकर इंग्लैंड पर शिकंजा कसे रखा। अभिषेक ने भारतीय टीम के कुल स्कोर में आधे से अधिक का योगदान दिया जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वोच्च टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर बनाया। इससे पहले टीम ने 2021 में अहमदाबाद में दो विकेट पर 224 रन बनाये थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।

इंग्‍लैंड के गेंदबाजों के पास नहीं था अभिषेक का तोड़

बायें हाथ के बल्लेबाज अभिषेक के आक्रामक तेवर का इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था। उन्होंने जोफ्रा आर्चर (55 रन पर एक विकेट) के खिलाफ मन मुताबिक रन बटोरे। ओवरटन के खिलाफ ‘लो-फुलटॉस’ गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से लगाया उनका छक्का दिलकश था। उन्होंने इस छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी के पांचवें ओवर में इस गेंदबाज के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका के साथ 25 रन बटोरे। यह इस पारी का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।

संजू सैमसन (16) और सूर्यकुमार यादव (दो) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। तिलक वर्मा (24) और शिवम दुबे (30) ने अभिषेक के साथ मजबूत साझेदारी की। अभिषेक के साथ वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए महज 43 गेंद में 115 रन की साझेदारी की। दुबे ने इस सलामी बल्लेबाज के साथ चौथे विकेट के लिए 18 गेंदों पर 37 रनों की तेज साझेदारी निभाई।

संजू सैमसन ने पारी की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर के खिलाफ शानदार पुल शॉट पर छक्का जड़कर टीम के इरादे जाहिर कर दिये। उन्होंने इस ओवर का अंत छक्का और चौका से किया। वह हालांकि अगले ओवर में वुड की गेंद पर बाउंड्री के पास आर्चर को कैच देकर पवेलियन लौटे। कप्तान सूर्यकुमार की खराब लय इस मैच में भी जारी रही। वह कार्स की गेंद को हवा में लहरा बैठे और विकेटकीपर फिल साल्ट ने मुश्किल कैच लपका।

अपडेटेड 23:00 IST, February 2nd 2025