Published 06:49 IST, October 1st 2024
IND vs BAN: भारत ने कर दिया करिश्मा! कानपुर में बांग्लादेश को दो दिन में रौंदकर दुनिया को दिखाया दम
India vs Bangladesh: भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। इसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने 2 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।
14:31 IST, October 1st 2024
IND vs BAN Test: आर अश्विन को 11वीं बार मिला प्लेयर ऑप द सीरीज का अवॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। पहले टेस्ट मुकाबले में अश्विन ने शतकीय पारी खेली थी और पांच विकेट हॉल किया था। इसके बाद कानपुर टेस्ट में उन्होंने अपनी गेंद से जादू बिखेरा।
14:27 IST, October 1st 2024
IND vs BAN Test: यशस्वी जायसवाल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में 50-50 रन की पारी खेली।
14:06 IST, October 1st 2024
IND vs BAN: यशस्वी ने दोनों पारियों में जड़ा अर्धशतक
टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल ने कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बैटिंग की और अर्धशतक ठोका। दूसरी पारी में विराट कोहली का भी बल्ला बोला और उन्होंने 29 रनों की नाबाद पारी खेली। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौका लगाकर भारत को यादगार जीत दिलाई।
14:02 IST, October 1st 2024
IND vs BAN: सिर्फ 52 ओवर खेलकर मिली जीत
कानपुर में भारत की जीत किसी करिश्मे से कम नहीं है। पहला दिन सिर्फ 35 ओवर का खेला हुआ था, अगला दो दिन बारिश के कारण धुल गया। इसके बावजूद भारत ने सिर्फ 52 ओवर बैटिंग कर बांग्लादेश का काम तमाम कर दिया।
13:58 IST, October 1st 2024
IND vs BAN: कानपुर में भारत की शानदार जीत
India vs Bangladesh: भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदकर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। इसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने 2 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।
12:23 IST, October 1st 2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश 146 पर ऑलआउट
कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन, जडेजा और बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए, वहीं एक विकेट आकाश दीप ने लिया। भारत को ऐतिहासिक जीत के लिए 95 रन बनाने की जरूरत है।
11:08 IST, October 1st 2024
IND vs BAN 2nd Test Day 5 LIVE: बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा
बांग्लादेश के सातवां विकेट शाकिब हल हसन के रूप में गिरा। रविंद्र जडेजा ने शाकिब अल हसन को खाता खोलने का मौका ही नहीं दिया और आउट कर दिया। शाकिब अल हसन 0 पर आउट हुए।
11:01 IST, October 1st 2024
IND vs BAN 2 Test Day 5 LIVE: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा
बांग्लादेश का छठा विकेट लिट्टन दास के रूप में गिरा। लिट्टन दास सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। उनको रविंद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया।
10:59 IST, October 1st 2024
IND vs BAN 2nd Test LIVE: बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा
कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन बांग्लादेश का पांचवा विकेट शादमान इस्लाम का गिरा। शादमान इस्लाम 50 रन बनाकर आकाशदीप की तेज रफ्तार का शिकार बनें।
10:47 IST, October 1st 2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को चौथा झटका
कानपुर टेस्ट के 5वें दिन भारत को दूसरी सफलता हाथ लगी। स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के कप्तान शांतो को पवेलियन की राह दिखाई। बांग्लादेश का स्कोर- 91/4
09:45 IST, October 1st 2024
IND vs BAN Live Score: अश्विन ने फंसाई बड़ी मछली
कानपुर टेस्ट के 5वें दिन खेल शुरू होते ही भारत ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक को चलता किया। लेग स्लिप में खड़े केएल राहुल ने जबरदस्त कैच पकड़ा।
09:39 IST, October 1st 2024
IND vs BAN Live Score: 5वें दिन का खेल शुरू
कानपुर टेस्ट के 5वें दिन का खेल शुरू हो चुका है। पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक पॉजिटिव अंदाज में खेल रहे हैं। उन्होंने बुमराह के ओवर में कवर की दिशा में दमदार चौका जड़ा। भारतीय टीम पहले सीजन में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना चाहेगी।
06:47 IST, October 1st 2024
IND vs BAN Live Score: 5वां दिन कैसा रहेगा मौसम?
AccuWeather के अनुसार, कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन बारिश के कारण खेल प्रभावित होने की उम्मीद नहीं है। साफ आसमान और धूप की स्थिति का पूर्वानुमान है, जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि पूरे 90 ओवर फेंके जा सकेंगे। भारत का लक्ष्य मैच को जल्द से जल्द खत्म कर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतना होगा।
06:46 IST, October 1st 2024
IND vs BAN Live Score: भारत की शानदार बैटिंग
चौथे दिन जब टीम इंडिया की बैटिंग पारी शुरू हुई तो टेस्ट मैच में टी20 वाला मजा देखने को मिला। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 3 ओवर में ही स्कोरबोर्ड पर 50 रन टांग दिए और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारतीय पारी इसी रफ्तार से चलती रही और उन्होंने 34.4 ओवरों में 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली इनिंग के आधार पर भारत को 52 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद अश्विन ने फिरकी का जादू दिखाया और चौथे दिन के स्टंप होने तक बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 26 रन बनाए हैं।
06:45 IST, October 1st 2024
IND vs BAN Live Score: चौथे दिन क्या हुआ?
कानपुर में खेला जा रहा भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था। इसके बाद अगले दो दिन का खेल पूरी तरह से धुल गया और ऐसा लगा कि इस मैच का नतीजा निकलना मुश्किल है। चौथे दिन खेल समय पर शुरू हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच का रंग रूप बदला। बांग्लादेश की पारी 233 रनों पर सिमटी। मोमिनुल हक ने 107 रनों की अच्छी पारी खेली।
Updated 14:31 IST, October 1st 2024