अपडेटेड 19 September 2024 at 15:14 IST

India vs Bangladesh: हसन महमूद के चार विकेट से बांग्लादेश ने भारत को अच्छी शुरूआत से रोका

जायसवाल ने 118 गेंद में नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाये । बांग्लादेश के लिये महमूद ने 35 रन देकर चार विकेट लिये।

Follow : Google News Icon  
Bangladesh's Hasan Mahmud dismantles Indian batting lineup
Bangladesh's Hasan Mahmud dismantles Indian batting lineup | Image: AP

यशस्वी जायसवाल के धैयपूर्ण अर्धशतक के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज तेज गेंदबाज हसन महमूद की अगुवाई में बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका और पहले टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को चाय तक मेजबान टीम के छह विकेट 176 रन पर गिर गए ।

चाय के समय रविंद्र जडेजा सात और रविचंद्रन अश्विन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं । जायसवाल ने 118 गेंद में नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाये । बांग्लादेश के लिये महमूद ने 35 रन देकर चार विकेट लिये ।

भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया क्योंकि पिच या गेंदबाजों से ऐसी चुनौती नहीं मिल रही थी कि जिसका सामना नहीं किया जा सके । मेजबान बल्लेबाज अपनी ही एकाग्रता भंग होने के कारण विकेट गंवाते गए ।

जायसवाल और ऋषभ पंत (39) ने चौथे विकेट के लिये 99 गेंद में 62 रन जोड़े । पहले सत्र में प्रभावी दिख रहे पंत ने महमूद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमाया । 2022 के कार हादसे के बाद यह उनका पहला टेस्ट था जिसमें वह 83 मिनट तक क्रीज पर रहे ।

Advertisement

जायसवाल ने 95 गेंद में अपना अर्धशतक मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया । उन्होंने हालांकि इसके बाद अपनी एकाग्रता खोई और नाहिद राणा की गेंद पर पहली स्लिप में शादमैन इस्लाम को कैच दे बैठे ।

केएल राहुल 16 रन बनाकर आफ स्पिनर मिराज का शिकार हुए । भारत के छह विकेट 144 रन पर गिर चुके थे । दूसरा सत्र भी पहले ही सत्र की तरह रहा जिसमें बांग्लादेशी गेंदबाज हावी रहे । बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पूरा फोकस एक्सप्रेस गेंदबाज नाहिद राणा पर था लेकिन भारतीय पारी को झटके महमूद ने दिये ।

Advertisement

रोहित शर्मा ( छह ) को एक के स्कोर पर डीआरएस से जीवनदान मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके ।वह दूसरी स्लिप में नजमुल हसन शंटो को कैच देकर लौटे । शुभमन गिल (0) खाता भी नहीं खोल सके और आठ गेंद खेलने के बाद विकेटकीपर लिटन दास को कैच दे बैठे ।

विराट कोहली ( छह ) का मैदान में उतरने पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ लेकिन वह भी टिक नहीं सके । महमूद ने आफ स्टम्प से बाहर गेंद डाली जिस पर बल्ला अड़ाने का खामियाजा विराट ने भुगता और विकेट के पीछे लिटन ने कैच लपक लिया ।

भारत ने पहले तीन ओवर में ही एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर तीन विकेट 34 रन के भीतर गंवा दिये । इसके बाद जायसवाल और केएल राहुल से ऊपर भेजे गए पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की ।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 September 2024 at 15:14 IST