sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 08:23 IST, September 28th 2024

India vs Bangladesh Day 2: कानपुर में नहीं रुकी बारिश, बिना एक गेंद फेंके दूसरे दिन का खेल रद्द

IND vs BAN Day 2 Stumps: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका लेकिन दूसरे दिन शुरु से ही आसमना में बादल छाए रहे। बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
india vs bangladesh 2nd test Day 2 Stumps
india vs bangladesh 2nd test Day 2 Stumps | Image: BCCI

14:23 IST, September 28th 2024

IND vs BAN 2nd Test Day 2 Stumps: दूसरे दिन का खेल हुा रद्द

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बारिश विलेन बनीं हुई है। पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया और उसके बाद दूसरे दिन टीम इंडिया कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। कानपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। दोनों टीम के खिलाड़ी स्टेडियम तो पहुंचे लेकिन जल्द ही अपने होटल वापस लौट गए। सुबह से मैदान कवर्स से ढका हुआ था। भारी बारिश की वजह से मैदान में कवर्स के ऊपर पानी जमा है। पिछले एक घंटे से बारिश तो नहीं हो रही लेकिन कवर्स हटाए नहीं गए थे। सुपरसोपर्स काम में जुटे हुए हैं, लेकिन खेल होने की संभावना नहीं दिखी। फैंस काफी निराश दिखे। 
 


12:17 IST, September 28th 2024

IND vs BAN Live Score: दूसरे दिन खेल शुरू क्यों नहीं हो रहा?

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट में मौसम खेल बिगाड़ रही है। दूसरे दिन का खेल अभी तक शुरू नहीं हो सका है। कानपुर में पिछले 2 घंटे से बारिश नहीं हुई है लेकिन मैदान गीला है और कवर से ढका है। ताजा जानकारी के मुताबिक ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दोनों टीम के खिलाड़ी वापस होटल चले गए हैं और दूसरे दिन का लंच ब्रेक भी हो गया है।



09:29 IST, September 28th 2024

IND vs BAN Live Score: बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी

कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। कानपुर में मौसम खराब है और पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था। 


08:30 IST, September 28th 2024

IND vs BAN 2nd Test, Kanpur Weather: कानपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?

सुबह 10 बजे- बारिश होने की संभावना 51 प्रतिशत
सुबह 11 बजे- बारिश होने की संभावना 47 प्रतिशत
दोपहर 12 बजे- बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे- बारिश होने की संभावना 34 प्रतिशत
दोपहर 2 बजे- बारिश होने की संभावना 34 प्रतिशत
दोपहर 3 बजे- बारिश होने की संभावना 37 प्रतिशत
शाम 4 बजे- बारिश होने की संभावना 48 प्रतिशत
शाम 5 बजे- बारिश होने की संभावना 52 प्रतिशत



08:21 IST, September 28th 2024

IND vs BAN Live Score: पहले दिन चमके आकाश दीप

बांग्लादेश के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। ओवरकास्ट हालात में वो गेंद को स्विंग कराने में कामयाब रहे और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। दाएं हाथ के पेसर ने 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि स्टार स्पिनर अश्विन ने एक विकेट हासिल किया। 


08:21 IST, September 28th 2024

IND vs BAN Live Score: दूसरे दिन भी बारिश करेगी मजा खराब?

कानपुर टेस्ट में दूसरे दिन भी बारिश खेल में खलल डाल सकती है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कानपुर में 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। 


Updated 14:27 IST, September 28th 2024