Published 08:19 IST, September 27th 2024
IND vs BAN 2nd Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द, बांग्लादेश का स्कोर 107/3
India vs Bangladesh, 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारिश की भेंट चढ़ गया है। बरसात के कारण पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है।
15:16 IST, September 27th 2024
IND v BAN LIVE SCORE: पहले दिन का खेल रद्द
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले दिन का खेल रद्द हो गया है। कानपुर में तेज बारिश के कारण मैच रेफरी की ओर से खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया है। पहले दिन तक बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए।
14:16 IST, September 27th 2024
IND vs BAN Live Score: खराब रोशनी के कारण खेल रुका
India vs Bangladesh, 2nd Test Live Score: कानपुर टेस्ट का पहला दिन अभी तक भारत के नाम रहा है। खराब रोशनी की वजह से खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने 107 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अभी तक आकाश दीप ने 2 और अश्विन ने एक विकेट चटकाए हैं।
13:41 IST, September 27th 2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को तीसरा झटका
कानपुर टेस्ट में भारत की अच्छी शुरुआत हुई है। स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान को आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। बांग्लादेश का स्कोर 80/3
13:20 IST, September 27th 2024
IND vs BAN 2nd Test Live Score: बारिश के कारण खेल रुका
कानपुर में चल रहे भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है। लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 74 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए हैं। दोनों विकेट तेज गेंदबाज आकाश दीप ने चटकाए।
11:32 IST, September 27th 2024
IND vs BAN Live Score: आकाश दीप को दूसरी सफलता
कानपुर टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाश दीप आग उगल रहे हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं और मैदान पर आकाश दीप। उन्होंने अभी तक दो विकेट हासिल कर ली है। बांग्लादेश का स्कोर- 29/2
11:14 IST, September 27th 2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को पहला झटका
कानपुर टेस्ट में भारत को पहली सफलता मिल गई है। आकाश दीप ने ओपनिंग बल्लेबाज जाकिर हसन को आउट किया। गली में फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल ने शानदार कैच पकड़ा।
10:21 IST, September 27th 2024
IND vs BAN Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं। तस्कीन अहमद और नाहिद राणा की जगह तैजुल इस्लाम और खालिद अहमद को मौका मिला है।
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
09:53 IST, September 27th 2024
IND vs BAN 2nd Test Live: 10 बजे होगा टॉस
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में हो रहा है। खराब मौसम के कारण टॉस में देरी हुई है। अब खबर आई है कि 10 बजे टॉस और 10:30 बजे मैच शुरू हो जाएगा।
09:03 IST, September 27th 2024
IND vs BAN 2nd Test Live: टॉस में देरी
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट से पहले कानपुर से बुरी खबर सामने आई है। मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हुई है। अंपायर 9:30 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे।
08:17 IST, September 27th 2024
IND vs BAN 2nd Test Live: कानपुर में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
टीम इंडिया 3 साल के बाद कानपुर में टेस्ट मैच खेलने जा रही है। 2021 में आखिरी बार भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां खेला था और वो मुकाबला ड्रॉ रहा था। भारत ने कानपुर में अब तक 23 टेस्ट खेले हैं। 7 में जीत मिली है, 3 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
08:17 IST, September 27th 2024
IND vs BAN 2nd Test Live: भारत-बांग्लादेश टेस्ट पर बारिश का खतरा
कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट पर बारिश का साया है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन 99 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। मैच शुरू होने से एक दिन पहले रातभर बारिश हुई और मैदान को कवर किया गया। ताजा जानकारी के अनुसार कानपुर में बादल छाए हुए हैं और अभी भी बूंदा बांदी हो रही है। ऐसी में बारिश खेल में खलल डाल सकती है और टॉस में भी देरी हो सकती है।
Updated 15:21 IST, September 27th 2024