Published 07:29 IST, September 27th 2024
IND vs BAN: कानपुर टेस्ट पर बड़ा खतरा! रद्द हो जाएगा भारत-बांग्लादेश दूसरा मैच? ये है बड़ी वजह
IND vs BAN, 2nd Test Weather: मौसम रिपोर्ट की मानें तो कानपुर में बारिश भारतीय टीम और फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।
India vs Bangladesh 2nd Test, Kanpur Weather: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने 280 रनों से जीता था। कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर होने वाले मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर है।
मौसम रिपोर्ट की मानें तो कानपुर में बारिश भारतीय टीम और फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मैच से एक दिन पहले भी कानपुर में तेज बारिश हुई जिसके कारण ग्राउंड्समैन को मैदान ढकना पड़ा। दूसरे टेस्ट में पिच का मिजाज कैसा होगा, इसपर भी अभी सस्पेंस बरकरार है।
भारत-बांग्लादेश टेस्ट पर बारिश का खतरा
एक्यूवेदर के अनुसार कानपुर में शुक्रवार, 27 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम रिपोर्ट की मानें तो कानपुर टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुल सकता है क्योंकि 100 प्रतिशत बारिश का अनुमान लगाया गया है। वहीं दूसरे और तीसरे दिन भी संकट के बादल छाए रहेंगे और इसका असर मैच पर पड़ेगा।
क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन?
कानपुर टेस्ट के एक दिन पहले बारिश की वजह से मैदान और पिच ढका हुआ था जिसके कारण टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ये अंदाजा नहीं लग सका कि पिच का रवैया कैसा रहेगा। ऐसे में इस बात पर सस्पेंस बरकरार है कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसे रहेगी। हालांकि, उम्मीद है कि रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर तीन स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला कर सकते हैं। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की एंट्री हो सकती है। बता दें कि कानपुर कुलदीप का होमग्राउंड जरूर है लेकिन उन्होंने यहां अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
Updated 07:29 IST, September 27th 2024