sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 08:58 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Highlights: घरवालों के सामने अश्विन ने मचाया गदर, जड़ा टेस्ट करियर का छठा शतक

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन समाप्त हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिया है। जिसमें अश्विन ने शतक जड़ा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Ashwin Hails Jadeja
Ashwin Hails Jadeja | Image: X BCCI

17:39 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल खत्म, अश्विन ने जड़ा शतक

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो गया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए। भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सातवें विकेट के लिए 195 रनों की पार्टनरशिप की।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। जिसे तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सही साबित करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। महमूद ने चार विकेट झटके और भारतीय शीर्ष क्रम को लड़खड़ा दिया।

भारत के स्टार बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे, वहीं जडेजा और अश्विन ने बेहतरीन पारी खेल भारत को मुश्किल से उबारा और सुखद स्थिति में ला खड़ा किया। अश्विन ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया। दिन के खेल की समाप्ति तक अश्विन 112 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन और जडेजा 117 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों के सहारे 86 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश के लिए महमूद के अलावा नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।


17:13 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live: अश्विन ने जड़ा शतक

अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन 112 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन और जडेजा 117 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों के सहारे 86 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। 



15:56 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live Score: जडेजा-अश्विन में शतकीय साझेदारी

अश्विन और जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है। भारत ने 144 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे और टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन अश्विन और जडेजा ने शानदार पारियां खेल टीम को मुश्किल से उबारा। 


15:55 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live Score: जडेजा ने जड़ा अर्द्धशतक

रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर में अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया। घरेलू मैदान पर खेलते हुए अश्विन ने 58 गेंदों पर पचासा पूरा किया। अश्विन अब तक छह चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं। अश्विन और जडेजा ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जडेजा और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए अब तक 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 



13:51 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live: जायसवाल के बाद केएल राहुल भी आउट

भारत ने 144 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। 144 के स्कोर पर भारत को दो झटके लगे। पहले यशस्वी जायसवाल को तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने स्लिप में कैच कराया। वह 118 गेंद में 56 रन बना सके। इसके बाद केएल राहुल को मेहदी हसन मिराज ने जाकिर हसन के हाथों कैच कराया। वह 16 रन बना सके। फिलहाल रवींद्र जडेजा और आर अश्विन क्रीज पर हैं। इससे पहले चार विकेट हसन महमूद ने चार विकेट लिए थे।
 


14:15 IST, September 19th 2024

India vs Bangladesh Test Score: बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे जायसवाल

शुरुआती झटके के बाद टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला। लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने 39 रनों की अच्छी पारी खेली। भारत का स्कोर- 124/4



12:29 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live: ऋषभ पंत हुए आउट

लंच ब्रेक के बाद से टीम इंडिया को चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। ऋषभ पंत 52 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए। पंत का विकेट भी हसन महमूद ने ही लिया। 


12:17 IST, September 19th 2024

India vs Bangladesh Live Score: यशस्वी-पंत ने संकट से निकाला

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट की पहली पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक घंटे के भीतर रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल का विकेट खो दिया। दो बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने टीम को मुश्किल से निकाला। लंच तक भारत ने 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की तरफ से तीनों विकेट महमूद हसन ने लिए। 



10:26 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live: विराट कोहली आउट

भारत को तीसरा झटका लगा। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत ने लंच से पहले ही 3 विकेट खो दिए और तीनों विकेट हसन महुमूद ने लिए हैं। 


10:17 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live: भारत को डबल झटका

चेन्नई टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी पवेलियन लौट गए। फिलहाल विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। भारत ने 28 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया।



09:14 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्पिनर कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका मिला है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा


08:55 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज , यश दयाल, आकाश दीप

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा



08:54 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live: चेन्नई की पिच का मिजाज

आम तौर पर चेन्नई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, इस सीजन का ये पहला मुकाबला है इसलिए पिच पर घास मौजूद है और फ्रेश होने के कारण तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल सकती है। गेंद ऊपर-नीचे रहने की संभावना कम है इसलिए क्रीज पर सेट होने के बाद बल्लेबाज रनों की बरसात कर सकते हैं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर्स गेम में आएंगे। टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव बतौर तीसरे स्पिनर खेल सकते हैं। 


08:54 IST, September 19th 2024

IND vs BAN 1st Test Live: कैसा है चेन्नई का मौसम?

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में मौसम फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। खास तौर पर पहले दिन बारिश खेल पर प्रभाव डाल सकती है। Accuweather.com पर 19 सितंबर के लिए मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार, बारिश के कारण पहले दिन का खेल प्रभावित होने की संभावना है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक सुबह में 25 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। दोपहर में यह 46 प्रतिशत है। हालांकि मैच धुलने की संभावना बहुत अधिक नहीं है, लेकिन बारिश के कारण दिन का खेल प्रभावित हो सकता है।


Updated 17:40 IST, September 19th 2024