अपडेटेड 5 December 2024 at 18:26 IST
IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा का जवाब, बतलाया गुलाबी गेंद से निपटने का 'मंत्र'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने गुलाबी गेंद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि गुलाबी गेंद पारंपरिक लाल गेंद की तुलना में अधिक चकमा देती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच में प्रत्येक खिलाड़ी को इससे निपटने का खुद का तरीका ढूंढना होगा। प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में जल्दी आउट होने वाले रोहित ने अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल से सहमति जताते हुए कहा कि गुलाबी गेंद लाल कूकाबूरा की तुलना में अधिक तेजी से आती है।
रोहित ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘ मुझे लगता है कि यह किसी भी अन्य चीज से ज्यादा गेंद की गति का आदी होने से जुड़ा है। आप लाल गेंद से खेलने के आदी हैं और गुलाबी गेंद निश्चित रूप से लाल गेंद की तुलना में थोड़ा अधिक चकमा देती है।’’ लेकिन पुरानी कहावत है कि अभ्यास से ही व्यक्ति निपुण बनता है तथा दिन रात्रि टेस्ट मैचों में उपयोग की जाने वाली गुलाबी गेंद पर भी यह लागू होता है।
रोहित ने कहा,‘‘हम पिछले तीन दिन से यहां अभ्यास कर रहे हैं और मेरा मानना है कि आप जितना अधिक गुलाबी गेंद से खेलोगे, उतनी ही चीज आपके लिए आसान होती जाएंगी। पिच से उछाल मिलेगी। इसलिए निश्चित रूप से आपको चुनौतियों का सामना करना होगा।’’
भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘गुलाबी गेंद से दिन में या दूधिया रोशनी में खेलने की अपनी अलग तरह की चुनौती है। आपको इससे निपटने का तरीका खुद ही ढूंढना होगा। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम टीम के रूप में पहले ही बात कर चुके हैं। खिलाड़ी स्थिति से अवगत हैं और उन्हें तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार खेलना होगा।’’
Advertisement
(PTI की खबर में हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 5 December 2024 at 18:26 IST