पब्लिश्ड 18:13 IST, February 5th 2025
भारत का दौरा चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए सर्वोत्तम: जोस बटलर
Champions Trophy: इंग्लैंड की टीम भारत के वर्तमान दौर में अभी तक भले ही अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन उसके कप्तान जोस बटलर ने बुधवार को यहां इसे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से सर्वोत्तम करार दिया।

Champions Trophy: इंग्लैंड की टीम भारत के वर्तमान दौर में अभी तक भले ही अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन उसके कप्तान जोस बटलर ने बुधवार को यहां इसे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से सर्वोत्तम करार दिया क्योंकि यहां की परिस्थितियां पाकिस्तान से काफी मिलती-जुलती हैं जहां टीम टूर्नामेंट के अपने अधिकतर मैच खेलेगी।
बटलर का यह भी मानना है कि अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी जिसमें उसे 1–4 से हार का सामना करना पड़ा था। बटलर को हालांकि विश्वास है कि अब तक 171 वनडे खेल चुके रूट की मौजूदगी में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। बटलर ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘रूट इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह लंबे समय से इंग्लैंड की वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा,‘‘उन्हें वनडे क्रिकेट में खेलने का व्यापक अनुभव है जिसका हमारी टीम में कम अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को भी फायदा मिलेगा। उम्मीद है कि वह आगामी मैचों में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।’’ इंग्लैंड की टीम इस वन डे श्रृंखला से चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को भी अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी जहां उसे अपना पहला मैच 22 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।
बटलर ने कहा, ‘‘जैसा कि किसी भी टूर्नामेंट के लिए तैयारी की जाती है, मुझे लगता है कि भारत से उसके घरेलू मैदानों पर मुकाबला करना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है और जितनी अच्छी तैयारी हो सके उतनी अच्छी होती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत की परिस्थितियों काफी हद तक पाकिस्तान से मिलती-जुलती हैं। प्रत्येक मैदान की अपनी कुछ विशेषता होती है और हम हमेशा परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने का प्रयास करते हैं।’’ इंग्लैंड के कप्तान ने इसके साथ ही कहा कि उनकी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम बल्लेबाजी में विरोधी टीम पर दबाव बनाने के तरीके ढूंढना चाहते हैं। यह अपने रणनीति पर अमल करने से जुड़ा है फिर चाहे आप आक्रामक क्रिकेट खेलते हो या रक्षात्मक।’’
अपडेटेड 18:13 IST, February 5th 2025