अपडेटेड 8 September 2021 at 23:15 IST

T20 World Cup 2021: शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर का नाम मेन टीम में नहीं होने पर भड़के फैंस; देखें रिएक्शन

भारतीय प्रशंसक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का मेन टीम में नाम नहीं होने से हैरान हैं। 

Follow : Google News Icon  
PC: AP/Twitter
PC: AP/Twitter | Image: self

T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को यूएई और ओमान में होने वाले मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। सोशल मीडिया पर फैंस रविचंद्रन अश्विन के टीम में शामिल होने से खुश हैं, वहीं कई भारतीय प्रशंसक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का मेन टीम में नाम नहीं होने से हैरान हैं।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) को नहीं मिली जगह 

टी 20 वर्ल्ड कप टीम में रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रूप में तीन ऑलराउंडरों को शामिल किया गया है। वहीं शार्दुल को बतौर स्टैन्ड-बाय रखा गया है। चयनकर्ताओं के इस निर्णय से फैंस नाराज दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट भेज रहे हैं। 


क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने भारत की टी20 विश्व कप टीम पर प्रतिक्रिया दी

लोकप्रिय इंग्लिश कमेंटेटर हर्षा भोगले से लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा तक वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारतीय टीम पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भी कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। 

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

Advertisement

यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2021: विराट की ‘टीम’ में MS Dhoni की ‘वापसी’; जानें T-20 वर्ल्ड कप में कौन सी जिम्मेदारी निभाएंगे कैप्टन कूल

स्टेंड बाय प्लेयर - शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 September 2021 at 23:15 IST