Published 22:10 IST, October 14th 2024
BREAKING: भारत T20 वर्ल्ड कप से बाहर, पाकिस्तान ले डूबा; न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए महिला T20 वर्ल्ड कप से बुरी खबर आ रही है। पाकिस्तान की न्यूजीलैंड से हार के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
Cricket News: भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) के लिए इस वक्त बुरी खबर आ रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) का वर्ल्ड कप (World Cup) जितने का सपना एक बार फिर टूट गया है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब आधिकारिक तौर पर 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup 2024) से बाहर हो गई है।
दरअसल भारत (India) का सेमीफाइनल का क्वालीफिकेशन पाकिस्तान ( Pakistan ) के हाथ में था, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) की न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हार के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 54 रन से हराया है और इसके साथ पाकिस्तान (Pakistan) भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जबकि न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है।
मैच का लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पाकिस्तान ( Pakistan ) की फील्डिंग बेशक बहुत बेकार रही, लेकिन अच्छी गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान (Pakistan) ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 110 रन पर रोक दिया। टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन पाकिस्तान टीम में जीतने की नियत नजर नहीं आई। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को शुरुआत में ही एक के बाद एक झटके दिए। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की हालत खस्ता कर डाली और 11.4 ओवर में उसे 56 रन पर ऑलआउट कर दिया और मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
क्या था सेमीफाइनल का समीकरण?
पाकिस्तान ( Pakistan ) को सेमीफाइनल में जाने के लिए 56 गेंदें बाकी रहते हुए यानि 10.4 ओवर में जीतना जरूरी था। अगर पाकिस्तान (Pakistan) मैच को 10.5 ओवर में जीतता तो भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगा। कुल मिलाकर ये कहें कि पाकिस्तान (Pakistan) की न्यूजीलैंड (New Zealand) पर जीत मात्र से ही भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाता, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) ने ऐसा नहीं होने दिया और शानदार जीत हासिल कर भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) को बाहर कर दिया।
न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज की समाप्ति पर 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि भारत और पाकिस्तान ने 4-4 अंकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, बाबर आजम के सपोर्ट में बोलने वाले खिलाड़ी पर एक्शन; PCB को चुभ गई ये बात
Updated 22:22 IST, October 14th 2024