sb.scorecardresearch

Published 12:44 IST, October 4th 2024

T20 World Cup में आज भारत की न्यूजीलैंड से भिड़ंत, कब और कहां देख सकते हैं मैच का LIVE प्रसारण?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। मैच का LIVE प्रसारण कहां देखा जा सकता है कि आइए बताते हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
india face newzealand on his opening match in womens t20 world cup how to watch live streaming
भारत न्यूजीलैंड की भिड़ंत | Image: BCCI/X

Cricket News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए पिछला एक साल रोमांच से भरा रहा है। पहले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) और फिर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup), फैंस को बैक टू बैक क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट देखने को मिले हैं। इस कड़ी में अब एक और बड़े टूर्नामेंट का आगाज हो गया है।

हम बात कर रहे हैं 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup ) की, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित हो रहा है। गुरुवार, 3 अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश ( Bangladesh ) और स्कॉटलैंड (Scotland) के मुकाबले के साथ टूर्नामेंट शुरू हुआ है। गुरुवार को ही दूसरा मैच पाकिस्तान ( Pakistan ) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेला गया। बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। अब बारी भारत की है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) आज शुक्रवार, 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।  

न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल रहा 2024 साल

भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ), दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत में हार से बचना चाहेंगी, क्योंकि इससे दबाव आएगा। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले हुए हर वार्म-अप में जीत दर्ज करने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थोड़ी चिंता के साथ खेल रहे होंगे। हरमनप्रीत कौर की ब्रिगेड जीत के इस सिलसिलो को जारी रखना चाहेगी। 

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand Women's Cricket Team) के लिए अब तक 2024 मुश्किलभरा रहा है, क्योंकि वो 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) पहले खेले गए 13 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत हासिल कर पाई है, हालांकि T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुनी गई टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिसके चलते न्यूजीलैंड टूर्नामेंट जीत की दावेदारों में से एक है।

कब और कहां देखें LIVE प्रसारण

महिला T20 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट भी उत्साहित हैं। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ), केएल राहुल ( KL Rahul ) और अन्य कई खिलाड़ियों ने भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी हैं। चलिए अब आपको ये बता देते हैं कि आप भारत समेत महिला T20 वर्ल्ड कप मैचों का LIVE प्रसारण कैसे और कहां देख सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा। फैंस TV पर इसका LIVE प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, जबति ऑनलाइन मैच देखने के लिए आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर जा सकते हैं।

भारत (India) का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ( Pakistan ) से होगा। दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे मैच शुरू होगा। 

ये भी पढ़ें- 'पासपोर्ट के लिए... लेकिन उसने नहीं दिए', Shami और बेटी की मुलाकात पर मां हसीन जहां का सनसनीखेज बयान

Updated 12:44 IST, October 4th 2024