अपडेटेड 3 February 2024 at 23:31 IST

क्या इंंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली की वापसी होगी भी? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर करेंगे साफ

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की वापसी पर संदेह बना हुआ है। चीफ सिलेक्टर उनसे जल्द बात कर सकते हैं और चीजे क्लियर कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricketer Virat Kohli
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली | Image: PTI

Virat Kohli Will Be Back or Not For England Test Series: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) से दो-दो हाथ कर रही है। विशाखापटनम (Vishakhapatnam) में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने पहली बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया है और इंग्लैंड को कम स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया है।

दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11 में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। केएल राहुल (KL Rahul) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चोटिल होने और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के उपलब्ध न होने के कारण टीम में 3 नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। राहुल और जडेजा को लेकर तो पल-पल का अपडेट मिल रहा है। दोनों खिलाड़ी चोट से ठीक होने की कगार पर हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं, लेकिन कोहली को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है।

कोहली की वापसी होगी भी या नहीं?

जानकारी के मुताबिक विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी पर स्थिति अब भी अस्पष्ट बनी हुई है और अब BCCI के आाला अधिकारी उनसे उनकी योजनाओं के बारे में जल्द से जल्द बात करने पर विचार कर रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक कोहली इस समय देश से बाहर हैं। ऐसे में खबर ये है कि भारतीय सिलेक्शन कमेटी के प्रमुख यानि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर या BCCI के शीर्ष अधिकारी चीजें क्लियर करने के लिए कोहली से बात करेंगे, ताकि पता चल सके कि वो टीम में शामिल होने की स्थिति में हैं या नहीं। बता दें कि कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हटने का फैसला किया था। इसकी जानकारी देते हुए BCCI के एक सूत्र ने कहा था कि परिवार पहले आता है तो विराट तभी खेलेंगे जब उन्हें लगेगा कि वो खेलने की स्थिति में हैं। 

Advertisement

बच्चे की खबर के बाद कंफ्यूजन और बढ़ा

कोहली का पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर होने का व्यक्तिगत कारण उनके दूसरे बच्चे के जन्म को माना जा रहा है, जिसका खुलासा उनके करीबी दोस्त और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के पूर्व टीममेट एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया है। डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ने ब्रेक लेकर बिल्कुल सही काम किया है। पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा-

Advertisement

हां, उनके दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है। ये परिवार का समय है और ये समय उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है। आप इसके लिए विराट को नहीं आंक सकते। हां, हमें उनकी कमी खल रही है, लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही फैसला किया है। 

कोहली के दूसरे बच्चे के जन्म की खबर के बाद उनकी वापसी को लेकर कंफ्यूजन और बढ़ गया है, क्योंकि अगर ये सच है तो शायद कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी न कर पाएं।

उधर केएल राहुल का भी हेल्थ अपडेट आया है। माना जा रहा है कि केएल राहुल 14 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए समय पर फिट हो सकते हैं। ऐसे में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छा खेलना होगा, नहीं तो उनमें से एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद अगले हफ्ते की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- ISL: मोहन बागान-ईस्ट बंगाल में कांटे का मुकाबला ड्रॉ, पंजाब FC ने बेंगलुरु FC को हराया
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 23:31 IST