अपडेटेड 2 May 2024 at 19:38 IST

रिंकू सिंह का T20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सुन लें जवाब

T20 क्रिकेट में शानदार फिनिशर रिंकू सिंह को आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। इस पर अब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जवाब दिया है

Follow : Google News Icon  
India's chief selector Ajit Agarkar answers why Rinku Singh was not selected in the T20 World Cup team
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रिंकू सिंह के T20 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन न होने को लेकर जवाब दिया | Image: PTI/BCCI

T20 World Cup 2024: आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 15 खिलाड़ी चुन लिए गए हैं। क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय मेन टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम नहीं हैं, जिसको लेकर काफी वाद-विवाद हो रहा है। 

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर जबरदस्त फिनिशर के उभरने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है, लेकिन उनका प्रमुख टीम में चयन न होना सवाल खड़े कर रहा है। भारत ही नहीं कई पूर्व विदेशी खिलाड़ियों ने भी रिंकू का समर्थन किया है और उन्हें टीम इंडिया में शामिल न करने के पीछे की वजह पूछी है। आखिर रिंकू सिंह का 2024 T20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ, इसका जवाब अब खुद भारतीय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है। 

अगरकर ने गुरुवार को मुंबई में रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में बात की। उनसे रिंकू सिंह को T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल न करने को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में अजीत अगरकर ने कहा-

शायद ये सबसे मुश्किल काम था, जो हमने किया है। रिंकू ने कुछ भी गलत नहीं किया है। शुभमन गिल के साथ भी ऐसा ही हुआ है। हमने सोचा कि एक और गेंदबाजी विकल्प उपयोगी हो सकता है। रिंकू दुर्भाग्यशाली हैं। सारी बात कॉम्बिनेशन की है। जैसा कि रोहित ने कहा, हमें नहीं पता कि हमें क्या परिस्थितियां मिलेंगी, इसलिए हम पर्याप्त विकल्प चाहते थे हैं। कुछ स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया है। मुझे नहीं लगता कि इसमें रिंकू सिंह की कोई भी गलती है। हमने महसूस किया कि अंत में आप सिर्फ 15 ही चुन सकते हैं।

बता दें कि रिंकू सिंह को इस IPL में बैटिंग का ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रिंकू को इंपैक्ट प्लेयर नियम का नुकसान हुआ और कई खिलाड़ी इस बात को दोहरा चुके हैं, लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कहा है कि इसमें रिंकू सिंह की कोई गलती नहीं है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- T20 WC: 'वो क्लास प्लेयर हैं, लेकिन पंत और संजू...', केएल राहुल के चयन न होने पर अगरकर का जवाब

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 19:38 IST