अपडेटेड 7 September 2024 at 16:08 IST

BREAKING: दिलीप ट्रॉफी में अय्यर की टीम पर भारी रुतुराज के धुरंधर, इंडिया सी ने इंडिया डी को हराया

रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी टीम ने 2024 दिलीप ट्रॉफी का शानदार आगाज किया है। इंडिया सी ने पहले मैच में इंडिया डी को हरा दिया है।

Follow : Google News Icon  
india c beat india d in duleep trophy first match
दिलीप ट्रॉफी में इंडिया सी ने इंडिया डी को हराया | Image: X

Duleep Trophy: भारत के बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में रुतुराज (Ruturaj) के धुरंधर श्रेयस अय्यर (Shyres Iyer) की टीम पर भारी पड़े हैं। रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली इंडिया सी (India C) टीम ने अय्यर (Iyer) की कप्तानी वाली इंडिया डी (India D) टीम को हराकर 2024 दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) का शानदार आगाज किया है। 

इंडिया सी (India C) ने शनिवार, 7 सितंबर को इंडिया डी (India D) को 4 विकेट से हराया है और 6 अंक हासिल किए हैं। इंडिया सी (India C) को जीत के लिए 233 रन चाहिए थे और टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर उसने मैच के तीसरे दिन ये लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। 

इंडिया सी (India C) ने टॉस जीता था और इंडिया डी (India D) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंडिया डी (India D) पहली पारी में महज 164 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं इंडिया सी (India C) भी पहली पारी में फ्लॉप रही थी और 168 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फिर इंडिया डी (India D) दूसरी पारी में भी 236 रन ही बना पाई और इंडिया सी (India C) को 233 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए इंडिया सी (India C) की पारी भी लड़खड़ाई। 

इंडिया सी (India C) ने 191 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन युवा बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) और मानव सुथार (Manav Suthar) ने सूझबूझ दिखाई और विकेट नहीं गिरने दिए। दोनों अंत तक टिके रहे और टीम को मैच जिताया। पोरेल (Porel) ने नाबाद 35, जबकि मानव (Manav) ने 19 रन बनाए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई, जो मैच विजय रही। वहीं कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Rutraj Gaikwad) ने दूसरी पारी में 46, आर्यन जुयाल (Aryan Juyal) ने 47 और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने महत्वपूर्ण 44 रन बनाए। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 10 रन, 10 विकेट और 5 गेंदों में मैच खत्म... बना T20I का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, देख पकड़ लेंगे सिर

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 September 2024 at 15:45 IST