अपडेटेड 17 January 2026 at 23:21 IST
IND vs BAN U19: बांग्लादेश की शर्मनाक हार, भारत ने 18 रन से मैच जीता, वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा चमके
IND vs BAN U19: आईसीसी (ICC) मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार, 17 जनवरी को मैच खेला गया, जिसे भारत ने 18 रन से जीत लिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs BAN U19: आईसीसी (ICC) मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार, 17 जनवरी को मैच खेला गया, जिसे भारत ने 18 रन से जीत लिया है। यह भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है। भारत ने पहले मैच में USA को हराया था।
भारत और बांग्लादेश मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश में भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 238 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना पाई। इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने शानदार 72 रनों की पारी खेली। वैभव के अलावा, अभिज्ञान कुंडू सबसे अधिक 80 रन बनाए।
बांग्लादेश की टीम 146 रन पर सिमटी
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 48.4 ओवर में 238 रन बनाए। 239 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम महज 146 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक कप्तान अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने 51 रन बनाए। इसके अलावा, मोहम्मद रिफत बेग ने 37 रन बनाए। आपको बता दें कि बारिश के चलते मैच 29 ओवर का हुआ। DLS मैथड़ के तहत बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का टारगेट मिला था।
वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू चमके
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने शानदार प्रदर्शन किया। वैभव सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में शानदार 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। वहीं, अभिज्ञान कुंडू ने 112 गेंदों में 80 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
विहान मल्होत्रा ने गेंदबाजों में किया कमाल
भारत बनाम बांग्लादेश मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। इस मैच में सबसे अधिक विहान मल्होत्रा के नाम विकेट रहा। विहान ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा, खिलन पटेल ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा, चौहान ने 1, हेनिल पटेल ने 1 और दीपेश ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 January 2026 at 22:14 IST