अपडेटेड 4 January 2024 at 19:46 IST

IND vs SA: 0 रन पर गिरे 6 विकेट, फिर भी भारत ने कैसे रचा इतिहास? ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

IND vs SA 2nd Test: केपटाउन में मिली इस जीत में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह सहित इन 5 खिलाड़ियों का अहम रोल रहा।

Follow : Google News Icon  
india vs south africa 2nd test
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के 5 हीरो | Image: x

IND vs SA: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने साल 2024 की शुरुआत ऐतिहासिक जीत के साथ की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज को ड्रॉ कराने में सफल रही। पिछले टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद रोहित एंड कंपनी ने शानदार वापसी करते हुए विरोधी टीम से डेढ़ दिन में ही बदला ले लिया। केपटाउन में मिली इस जीत में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह सहित इन 5 खिलाड़ियों का अहम रोल रहा।

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें

  • केपटाउन में पहली बार टेस्ट जीता भारत 
  • सिर्फ 107 ओवर में खत्म हुआ भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट 
  • भारत को जीत दिलाने में इन 5 खिलाड़ियों का अहम योगदान

1. मोहम्मद सिराज

कहते हैं टेस्ट मैच को जीतने के लिए शुरुआत अच्छी होनी चाहिए। केपटाउन में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान डीन एल्गर ने सोचा कि पहले दिन रनों का पहाड़ बनाकर भारतीय टीम पर दबाव बनाएंगे, लेकिन उनके इस मंसूबे पर पानी फिर गया। युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर से ही कोहराम मचाना शुरू किया। उन्होंने अपने शुरुआती पांच ओवर में तीन विकेट लेकर मेजबान के होश उड़ा दिए। सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट हासिल कर भारत को मैच में आगे कर दिया।

2. जसप्रीत बुमराह

Advertisement

क्रिकेट साझेदारियों का खेल है। अगर आपको टेस्ट मैच जितना है तो ये सिर्फ एक खिलाड़ी के दम पर नहीं होगा। मोहम्मद सिराज के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने भी जलवा दिखाया और दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को समेटने का जिम्मा अपने कंधों पर लिया। बुमराह ने दूसरी इनिंग में 6 विकेट हासिल किए। दाएं हाथ के गेंदबाज ने पहली पारी में 2 विकेट अपने नाम किया था।

3. विराट कोहली

Advertisement

विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जितना है तो बल्लेबाजों का अहम रोल होता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने तो कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन विराट कोहली अकेले लड़ते रहे। सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ने वाले स्टार बल्लेबाज ने केपटाउन टेस्ट में भी 46 रनों की अहम पारी खेली। गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर कोहली की ये पारी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

4. मुकेश कुमार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का फैसला किया। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की एंट्री हुई। बिहार के खिलाड़ी ने कप्तान को निराश नहीं किया और दोनों पारियों में जबरदस्त गेंदबाजी की। मुकेश ने पहली इनिंग में दो और दूसरी पारी में भी 2 विकेट हासिल किए।

5. रोहित शर्मा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हराया है। इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान रोहित शर्मा का भी अहम योगदान रहा। हिटमैन पहली पारी में बल्लेबाजी से तो कुछ छाप नहीं छोड़ सके लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से मैच का पासा बदला। रोहित ने अपने गेंदबाजों का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया। दूसरी इनिंग में रोहित 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसे भी पढ़ें: फिर दिल जीत गए विराट कोहली, 'राम सिया राम' वाला Video वायरल होने के बाद अब ये क्या कर दिया?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 January 2024 at 19:46 IST